Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र-छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 22 Feb 2022 07:01 PM (IST)

    छतारी में एनएसएस के स्वयं सेवकों ने सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही उन्हें स्वछता अपनाने के प्रति जागरूक किया।

    Hero Image
    छात्र-छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

    बुलंदशहर, टीम जागरण। छतारी में एनएसएस के स्वयं सेवकों ने सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही उन्हें स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक किया।

    मंगलवार को सेठ रामानंद मंगलसेन महाविद्यालय के तत्वावधान में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राकेश आर्य, सचिव मंगल चंद गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उसी दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को साफ सफाई के विषय में जानकारी दी। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने मोहल्ला होली दरवाजा की गली व अन्य स्थानों पर जाकर सफाई अभियान चलाया है। छात्र-छात्राओं ने मोहल्ला के लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा साफ-सफाई जीवन का अहम हिस्सा है। इसमें कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार, डीडी सागर, आरती, देवकी, दुर्गेश, रजनी रहे। योगासन कर स्वस्थ रहने का लिया संकल्प

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्याना : नगर स्थित दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कालेज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तहत स्वयं सेविकाओं ने योगासन का स्वस्थ रहने का संकल्प लिया। मंगलवार को ग्राम चिगरावठी में कैंप के पांचवें दिन का शुभारंभ कालेज प्रबंधक उर्मिला चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद शिविर में शांतिकुंज हरिद्वार के कार्यकर्ता व योग गुरु मुनीश त्यागी ने मौजूद स्वयं सेविकाओं को योग के लाभ बताते हुए कहा कि हम सब को प्रतिदिन कम से कम 20 मिनट योग व प्राणायाम अवश्य करना चाहिए। प्राणायाम हमारे दिमाग व मन को शुद्ध रखता है। नियमित रूप से योग करने पर मनुष्य को स्वस्थ जीवन का आनंद भी मिलता है। जिसके बाद त्यागी ने मौजूद छात्राओं को कपाल भांति, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार, भ्रामरी व ताड़ासन का अभ्यास कराते हुए योगासन कर स्वस्थ्य रहने का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान कालेज प्राचार्य एचके वैश्य, अ‌र्श्वनी शर्मा, निधि रानी, शैला चौधरी, अरशी, निशा, तमन्ना, शैली अग्रवाल व तनु मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner