Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 11:18 PM (IST)

    शासन के निर्देश पर जनपद में बचपन बचाओ आंदोलन के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई ने दूसरे दिन भी छापेमारी की। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पांच बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

    पांच बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

    बुलंदशहर, जेएनएन। शासन के निर्देश पर जनपद में बचपन बचाओ आंदोलन के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई ने दूसरे दिन भी छापेमारी की। टीम ने अलग-अलग स्थानों से पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया इकाई ने बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष काउंसलिंग के लिए पेश किया है। सहायक श्रम आयुक्त मुकेश कुमार दीक्षित ने बताया कि जिलेभर में बचपन बचाओ आंदोलन के अतर्गत मोटर मेकेनिक की दुकान, होटल और फैक्ट्रियों पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान बाल श्रमिकों को आजाद किया जा रहा है और उनकी काउंसलिंग कर अभिभावकों को भविष्य में मजदूरी न कराने का शपथ पत्र लेकर सौंपा जा रहा है। इसी कड़ी में अभियान के दूसरे दिन टीम ने नगर स्थित फिरोज मार्केट में अशोक मोटर्स पर छापेमारी की। जहां चार बाल श्रमिक काम करते पाए गए। समस्त बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया। इसके बाद टीम ने मुस्लिम गर्ल्स कालेज के सामने कलुआ आटो पर भी छापेमारी की। जहां एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया। टीम ने दोनों छापेमारी में पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर विकास भवन स्थित बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किए। जहां बाल श्रमिकों की काउंसलिंग की गई। बाल श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। मुकेश कुमार दीक्षित ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद बाल श्रम कराने वाले आरोपितों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। टीम में बाल संरक्षण अधिकारी अमित कुमार, एएचटीयू टीम के उपनिरीक्षक ऋषिपाल सिंह, सिपाही दीपक कुमार, महिला सिपाही राधा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष चंद्र, निखिल, प्रवेश कुमार, चाइल्ड लाइन समन्वयक केशव शर्मा आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें