Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr News: हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक की मौत, एटा से घर लौट रहे थे कार सवार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 01:13 PM (IST)

    Bulandshahr Road Accident News Today कार पेड़ से टकराने के बाद इस हादसे में योगेंद्र सिंह की मौत हो गई जबकि कार सवार दोनों लोग घायल हो गए। हादसे के बा ...और पढ़ें

    Hero Image
    हाईवे पर पेड़ से टकराई कार, एक की मौत, दो घायल

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलंदशहर की रामा एनक्लेव कालोनी निवासी 48 वर्षीय योगेंद्र कुमार पुत्र बुद्ध सिंह अपने साथी जितेंद्र निवासी गांव खुशहालपुर और सोमवीर निवासी यमुनापुरम बुलंदशहर किसी कार्य से एटा गए थे। जहां से मंगलवार रात को वह कार में सवार होकर वापस बुलंदशहर लौट रहे थे। जब वह अलीगढ़ गाजियाबाद हाईवे पर खुर्जा क्षेत्र में बरोली कट के निकट पहुंचे, तो इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई। साथ ही सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में योगेंद्र की मृत्यु हो गई।

    ये भी पढ़ेंः Sloth Bear: सर्दी की दस्तक के बाद भालुओं के लिए विंटर मैनमेंट; अब खाने में श्री अन्न, गरमाहट को लगाए हीटर

    कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है।  तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।