Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन कार्ड बनवाने को चार मई से चलेगा अभियान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 May 2022 11:07 PM (IST)

    जेएनएन बुलंदशहर जिले में आयुष्मान भारत योजना को परवान चढ़ाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोल्डन कार्ड बनवाने को चार मई से चलेगा अभियान

    गोल्डन कार्ड बनवाने को चार मई से चलेगा अभियान

    जेएनएन, बुलंदशहर : जिले में आयुष्मान भारत योजना को परवान चढ़ाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। चार मई से इसके लिए अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें छूटे पात्र परिवारों को लाभांवित करने के लिए उनके गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीएम ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में हुई सामाजिक आर्थिक गणना के आधार पर योजना के तहत परिवारों का चयन किया गया है। जिसकी केंद्र से सूची प्राप्त हो चुकी है। अभी तक इस सूची के अनुसार 231616 परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। शेष वंचित पात्र परिवारों को गोल्डन कार्ड बनाने को 15 दिन अभियान चलेगा। ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय में करीब 800 शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें प्रत्येक पात्र परिवार के प्रत्येक व्यक्ति का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। गांवों में आंगनबाड़ी, कोटेदार, पंचायत सचिव लोगों को जागरूक करेंगे। एनएनएम छूटे परिवारों की सूची बनाकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को प्राप्त कराएंगी। ई-श्रम कार्ड धारक एवं अंत्योदय कार्ड धारक योजना के तहत पात्र होंगे। शिविर से एक दिन पहले ग्राम, मोहल्लों में पात्रों की सूची चस्पा कराई जाएगी। रोजाना शाम पांच बजे सीएमओ की अध्यक्षता में प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जन सुविधा केंद्रों पर यह कार्ड बनाए जाएंगे। जहां पात्र व्यक्तियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 32425 लाभार्थी योजना का प्राप्त कर चुके लाभ आयुष्मान योजना के तहत जिले में 24 निजी एवं 18 राजकीय चिकित्सालयों में मुफ्त इलाज की सुविधा दिलाई जा रही है। अभी तक 32425 लाभार्थी योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। इलाज कराने की एवज में अस्पतालों को सरकार की ओर से 24 करोड़ का भुगतान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें