Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर की छत पर हाईटेंशन लाइन से करंट की चपेट में आकर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:49 PM (IST)

    बुलंदशहर के छतारी क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। मुड़ा करीमपुर गांव में 22 वर्षीय संजय कुमार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी शिकायत के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस का कहना है कि उन्हें कोई सूचना नहीं मिली। ऊर्जा निगम ने मामले की जानकारी मिलने पर एसडीओ को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    घर की छत पर हाईटेंशन लाइन से करंट की चपेट में आकर युवक की मौत।

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। घर की छत के निकट होकर निकल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हालांकि स्वजन ने कोई कार्रवाई नहीं की और युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उधर पुलिस शिकायत नहीं मिलने की बात कह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छतारी के गांव मुड़ा करीमपुर मजरा त्योर बुजुर्ग निवासी 22 वर्षीय संजय कुमार पुत्र धर्म सिंह मंगलवार सुबह अपने घर की छत पर किसी कार्य से गया था। उनके मकान की छत के निकट से होकर ही हाईटेंशन लाइन जा रही है। जिसकी चपेट में संजय आ गया और बुरी तरह से झुलस गया।

    स्वजन को जानकारी हुई, तो वह मौके पर की तरफ दौड़ पड़े। आननफानन में स्वजन ने युवक को किसी तरह छत से नीचे उतारा और उसके बाद निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंच गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद वह युवक के शव को घर ले गए।

    उधर जानकारी होने पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। हालांकि मामले में स्वजन ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की और गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

    थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। उधर ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता रामरत्न ने बताया कि युवक की मौत की जानकारी मिली है। एसडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।