Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder News: यूपी में युवक की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 04:26 PM (IST)

    बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र में एक युवक का गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव दानपुर-पहासू मार्ग पर खेत में मिला जिसके पास एक धारदार हथियार भी था। पुलिस ने शव की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं और मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका जताई है।

    Hero Image
    युवक की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव।

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। उसका शव छतारी थाना क्षेत्र में दानपुर-पहासू मार्ग स्थित गांव बमनपुरी के निकट खेत में पड़ा हुआ मिला। इसके पास धारदार हथियार भी पड़ा हुआ था। पुलिस जांच पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छतारी थाना क्षेत्र के गांव बमनपुरी (अहमदबास) के निकट दानपुर-पहासू मार्ग पर सड़क किनारे खेत में शनिवार सुबह कुछ लोगों ने युवक का शव पड़ा हुआ देखा। जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और उन्होंने फोन कर पुलिस को सूचित किया।

    युवक की गर्दन धारदार हथियार से कटी हुई थी और पास में ही धारदार हथियार भी पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर थाना पुलिस, सीओ शोभित कुमार और एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने काफी देर तक जांच पड़ताल की, लेकिन अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

    युवक की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है। वहीं कुछ लोग आशंका जता रहे हैं कि यही पर लाने के बाद युवक की हत्या खेत में ही की गई है।

    उधर पुलिस भी विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस द्वारा दानपुर मार्ग पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। जिससे घटना के संबंध में जानकारी मिल सके। मामले में एसपी देहात का कहना है कि खेत में युवक का शव मिला है। जांच पड़ताल की जा रही है। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।