Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: 1 अरब की टैक्स चोरी का नोटिस... खुर्जा के दुकानदार को आयकर विभाग ने थमाया तो सदमे में आया परिवार

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 10:10 AM (IST)

    बुलंदशहर के खुर्जा में एक छोटे किराना व्यापारी को आयकर विभाग ने एक अरब से अधिक की कर चोरी का नोटिस भेजा है जिससे पीड़ित और उसका परिवार सदमे में है। पीड़ित सुधीर का आरोप है कि उसके आधार और पैन कार्ड का दुरुपयोग करके दिल्ली में छह कंपनियां बनाई गईं। पुलिस ने कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। खुर्जा के मामूली किराना व्यापारी को आयकर विभाग द्वारा एक अरब से अधिक रुपए का कर चोरी करने का नोटिस थमाने का मामला प्रकाश में आया है। नोटिस मिलने के बाद से पीड़ित दुकानदार व उसका परिवार सदमे में आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित ने बताया कि उसके आधार व पैनकार्ड का इस्तेमाल कर अज्ञात लोगों ने दिल्ली के पते पर छह कंपनिया बनाकर फ्राड किया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उक्त कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    छोटी सी दुकान चलाकर परिवार का पोषण करते हैं सुधीर

    खुर्जा के मुहल्ला नयागंज निवासी सुधीर पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि वह घर पर ही एक छोटी सी किराना की दुकान चलाकर परिवार का लालन-पोषण करता है। पीड़ित का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने उसके आधार व पैनकार्ड का दुरूप्रयोग करके वर्ष 2022 में दिल्ली के अलग-अलग पतों पर छह कंपनियां खोल ली। जिस पर उस समय उसे नोटिस भेजा गया था। तब उसने जबाव दे दिया था। लेकिन अब दस जुलाई को फिर से आयकर विभाग द्वारा उसे एक अरब 41 करोड़ 38 लाख 47 हजार 126 रुपए की बिक्री का नोटिस भेजा गया है।

    धाेखाधड़ी और जालसाजी

    पीड़ित ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा धोखा व जालसाजी के माध्यम से उसके साथ साइबर क्राइम किया गया है। उक्त कंपनियों से उसका कोई वास्ता नहीं है।

    कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि पीड़ित सुधीर की तहरीर पर पल्लवी एडवरटाइजिंग प्रा. लिमिटेड, कुटोन इंडस्ट्रीज इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, फ्लैट नंबर 211, अंतरिक्ष भवन, 22 केजी मार्ग, नई दिल्ली, पेटोन कंसलटैंसी संर्विसेज प्रा.लि., प्लाट नंबर-6 डिस्ट्रिक्ट सेंटर, जनकपुरी, नई दिल्ली, मैसर्स रोहिणी इंफ्राटेक प्रा. लि., प्लाट नंबर-29सी, प्रथम तल केएच नंबर-48/14सी, ब्लाक मंदिर मोहल्लागांव समयपुर, नई दिल्ली, प्रचलित इंफ्रा एंड इंफोमीडिया प्रा. लि., 120 केजी रोड, सीपी नई दिल्ली, सुमेल इंडस्ट्रीज इंफ्राटेक प्रा. लि., 19, बीटीडब्ल्यु, 20 से 30, निकट एमसीडी, पार्क शाहदरा श्रेष्ठ विहार, पूर्वी दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा।