Road Safety: बुलंदशहर में पुलिस की गांधीगिरी, हेलमेट न पहनने वालों के जोड़े हाथ, माला पहनाई, देखें तस्वीरें
Bulandshahr News बुलंदशहर में लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक करने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया। एसपी सिटी और टीएसआइ आदि टीम के साथ भूड़ चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने गांधीगिरी के जरिए वाहन चालकों से हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अपील की।

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। सड़क सुरक्षा अभियान-2022 के अंतर्गत पुलिस ने रविवार को वाहन चालकों से गांधीगिरी की। पुलिसकर्मियों ने हेलमेट का प्रयोग करने वालों को फूल भेंट किए। हेलमेट न लगाने वालों से एसपी सिटी, इंस्पेक्टर तथा यातायात पुलिस ने हाथ जोड़कर नियमों का पालन करने की अपील की।
हेलमेट न लगाने वाले कुछ लोगों को माला भी पहनाई गई। पुलिस की इस गांधीगिरी से यातायात नियमों का पालन न करने वालों को शर्मिंदगी उठानी पड़ी और उन्होंने भविष्य में हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए पुलिस को आश्वस्त किया।
हेलमेट का इस्तेमाल करने की अपील
एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी, टीएसआइ ओमपाल सिंह व एसआइ शुभकरन सिंह आदि टीम के साथ भूड़ चौराहे पर पहुंचे और गांधीगिरी के जरिए वाहन चालकों से हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अपील की। हेलमेट का प्रयोग करने वालों को गुलाब का फूल भेंट कर धन्यवाद दिया। बगैर हेलमेट बाइक चलाने वालों से एसपी सिटी ने अपील की कि अपने लिए न सही, लेकिन स्वजन, बच्चों और माता-पिता के लिए हेलमेट का प्रयोग करो, क्योंकि जब तुम घर से निकले थे तो स्वजन को आश्वस्त करके निकले थे कि परिवार में लौट आओगे।
हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों का सुरक्षा कवच
हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों का सुरक्षा कवच है। 90 प्रतिशत गारंटी देता है कि यदि कोई सड़क दुर्घटना हो भी गई तो वह उनका जीवन बचाएगा। उनका सिर, चेहरे औ गर्दन को जख्मी होने नहीं देगा। आंखों में धूल नहीं पहुंचेगी और चेहरा भी धुएं और दूषित पर्यावरण से गंदा नहीं होगा।
कार चालकों से भी की अपील
कार चालकों से भी सुरेंद्रनाथ तिवारी और सब इंस्पेक्टर तथा टीएसआइ ने अपील की कि महंगी कारों में बजता सायरन आपको बता रहा है कि आपने सीट बेल्ट नहीं लगाई, परिवार के साथ-साथ कार निर्माता भी आपका जीवन सुरक्षित रखने के लिए अलग से डिवाईस लगाते हैं। जब कार की सीट का प्रयोग कर रहे हो तो इस पर लगी बेल्ट का भी प्रयोग करो। करीब एक घंटे तक यह अभियान निरंतर चला। सैकड़ों वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
पुलिसकर्मियों ने वितरित किए पंफलेट
पुलिसकर्मियों ने मौके पर सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत वाहन चलाते समय क्या करें, क्या न करें आदि जागरुकता भरे संदेश के पंफलेट वितरित किए। बाइक पर पीछे बैठी सवारियों को भी हेलमेट लगाने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।