Bulandshahr News: बुलंदशहर में रंजिश के चलते कुख्यात की पत्नी और बेटे पर बरसाईं गोलियां, घायल
Gun Shot In Bulandshahr बुलंदशहर में रविवार की रात को एक कुख्यात की पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला किया गया। दोनों इस हमले में घायल हो गए। दोनों की ह ...और पढ़ें

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। Bulandshahr News बुलंदशहर के अहमदगढ क्षेत्र के गांव हजरतपुर निवासी दो पक्षों में वर्षों से चली आ रही रंजिश शनिवार की देर रात फिर मुखर हो गई। गांव के बाहर स्थित ट्यूवेल पर मौजूद कुख्यात मुकेश हजरतपुरिया की पत्नी और बेटे पर गोलियां बरसा दी गईं।
हालत खतरे से बाहर
पुलिस ने घायल मां-बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। घायलों ने गांव के ही दूसरे पक्ष पर गोली मारने का आरोप लगाया है। मुकेश हजारतपुरिया की दो पत्नी हैं पहली संतोष और दूसरी आरती है। गोली आरती को लगी है और पहली पत्नी संतोष के बेटे रोबिन को लगी है।
ट्यूबवेल में छिपकर जान बचाई
कुख्यात मुकेश हजरतपुरिया की पत्नी संतोष देवी और पुत्र रोबिन के साथ देर शाम गांव के बाहर स्थित ट्यूबवेल पर किसी काम से गए थे। संतोष देवी का आरोप है कि खेतों से निकलकर तीन-चार लोग ट्यूवेल पर पहुंचे और गोली बरसा दी, दोनों मां-बेटे ने ट्यूबवेल में छिपकर जान बचाई। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े। जिन्हें देखकर आरोपित मौके से फरार हो गए।

दोनों की हालत खतरे से बाहर
फायरिंग में रोबिन के कंधे में गोली जा धंसी जबकि संतोष देवी को एक गोली छूकर निकली है। रोबिन ने ही पुलिस को घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल संतोष देवी और रोबिन कुमार को अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
पुरानी रंजिश फिर मुखर
नंगला हजरतपुर गांव निवासी यशपाल सिंह ने दूसरे पक्ष सरजीत को जमीन बेची थी। यशपाल के पुत्र मुकेश हजरतपुरिया ने विरोध जताया और जमीन वापस करने की बात कही। जमीन वापस न करने पर रोहन व उसके चचेरे भाई सुभाष की हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद से मुकेश हजरतपुरिया व उसके पिता यशपाल तथा राजेश जेल में हैं। इस रंजिश में कई वारदात हो चुकी हैं। घायल संतोष ने रंजिश रखने वाले दूसरे पक्ष पर ही गोली मारने का आरोप लगाया है।
इनका कहना है
हजरतपुर में मां-बेटे को गोली लगी हैं, गांव के लोगों पर आरोप लगाया जा रहा है। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है, मुकेश हजरतपुरिया जेल में बंद है। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध है, जांच की जा रही है, अभी तहरीर नहीं मिली है।
- बजरंग बली चौरसिया, एसपी देहात।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।