Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 रुपये के लिए दुकानदार पर हमला, दुकान में तोड़फोड़, पीड़ित को सता रहा दोबारा हमले का डर 

    By Vishal Dixit Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Sat, 20 Dec 2025 06:11 PM (IST)

    Bulandshahr News : खुर्जा के खीरखानी मोहल्ले में फोटोकापी के 15 रुपये मांगने पर युवकों ने दुकानदार से मारपीट की। आरोप है कि युवकों ने गाली-गलौज और धमक ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, जागरण, खुर्जा (बुलंदशहर)। खुर्जा नगर के मुहल्ला खीरखानी में शुक्रवार रात को फोटोकापी के रुपये मांगने पर युवकों ने दुकानदार से मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस ने तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के ईदगाह रोड स्थित मुहल्ला खीरखानी निवासी राशिद ने बताया कि घर के पास ही उनका बेटा मोहसीन जन सेवा केंद्र चलाता है। शुक्रवार रात को मोहसीन अपनी दुकान पर था। करीब रात आठ बजे मुहल्ले में रहने वाला युवक फोटोकापी कराने आया था। उसने छह कापी कराई थी, जिसके 15 रुपये थे। आरोप है कि रुपये मांगने पर आरोपित युवक ने मोहसीन से गाली-गलौज व धमकी देनी शुरू कर दी।

    मोहसीन ने कुछ नहीं कहा और आरोपित वहां से चला गया। कुछ देर बाद आरोपित युवक अपने छह साथियों संग वहां आया और दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर मोहसीन को बाहर घसीटते हुए ले गए और पिटाई की। वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कराया, जिसके बाद आरोपित धमकी देकर भाग गए।

    ऐसे में पीड़ित परिवार को आरोपितों से दोबारा हमला करने का डर है। पीड़ित ने इसकी तहरीर और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी। घटन का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि सीसीटीवी और तहरीर के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

    महिला से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

    अहमदगढ़ (बुलंदशहर)। अहमदगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने में नामजद तहरीर देते हुए कहा है कि 12 नवंबर 2025 को दोपहर करीब दो बजे पैदल जंगल जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में गांव निवासी मनोज व भोला आए और छेड़छाड़ करने लगे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मनोज व भोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।