Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bulandshahr News: स्कार्पियो कार ने बाइक सवार तीन युवकों को सामने से मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 04:06 PM (IST)

    बुधवार की रात करीब 9 बजे क्षेत्र के गांव धनौरा निवासी 28 वर्षीय राजू पुत्र हरिश्चंद्र प्रदीप पुत्र हरबीर व गौरव पुत्र तेजवीर अपने गांव से कस्बे की तरफ किसी कार्य से जा रहे थे। थाना चौराहे के पास पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।

    Hero Image
    Bulandshahr News: स्कार्पियो कार ने बाइक सवार तीन युवकों को सामने से मारी टक्कर।

    संवाद सूत्र, ककोड़। थाना चौराहे के पास बुलंदशहर-ककोड़ रोड पर स्कार्पियो कार ने बाइक सवार तीन युवकों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। उपचार को ले जाते समय बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार की रात करीब 9 बजे क्षेत्र के गांव धनौरा निवासी 28 वर्षीय राजू पुत्र हरिश्चंद्र, प्रदीप पुत्र हरबीर व गौरव पुत्र तेजवीर अपने गांव से कस्बे की तरफ किसी कार्य से जा रहे थे। थाना चौराहे के पास पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। 

    चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। हादसे में सभी बाइक सवार युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। 

    उपचार को ले जाते समय राजू ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि हादसे में घायल प्रदीप व गौरव का हायर सेंटर दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी सतेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर युवक की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।