Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr News: पीएम मोदी ने कानपुर से बटन दबाकर किया थर्मल पावर प्लांट एक यूनिट का लोकार्पण

    Updated: Fri, 30 May 2025 09:05 PM (IST)

    पीएम मोदी ने कानपुर से बटन दबाकर खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट की 660 मेगावाट की एक यूनिट का लोकार्पण किया। इस प्लांट से उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और राज ...और पढ़ें

    Hero Image
    खुर्जा के दशहरा स्थित टीएचडीसी में एलईडी पर प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण देखते जनप्रतिनिधि व अन्य। जागरण

    संवाद सहयोगी, बुलंदशहर। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन (टीएचडीसी) द्वारा खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट की 660 मेगावाट की एक यूनिट का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर से वर्चुअल रूप से बटन दबाते हुए लोकार्पण किया। 

    इसके साथ ही ग्रिड के जरिए उत्तर-प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान नियमित विद्युत सप्लाई भी शुरू गई है। आगामी दो-तीन माह में दूसरी यूनिट के संचालन के बाद 1320 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा।

    क्षेत्र के गांव दशहरा, दशहरी, जहानपुर, रूकनपुर और ऊंचागांव की करीब 1200 एकड़ जमीन को तीस वर्ष पहले यूपीएसआईडीसी द्वारा प्लास्टिक नगरी बसाने के लिए अधिग्रहित किया गया था। 

    कई वर्ष का समय बीतने के बाद कार्य शुरू नहीं हुआ, तो परियोजना को बदल दिया गया और यहां थर्मल पावर प्लांट बनाने की योजना तैयार की गई थी। जिसके बाद पिछले करीब दस वर्षों से यहां 1320 मेगावाट विद्युत उत्पादन का थर्मल पावर प्लांट बनाने का कार्य चल रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ मार्च 2019 को विधिवत रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परियोजना का शिलान्यास किया था, जिसके बाद कार्य ने तेजी पकड़ ली। साथ ही 660-660 मेगावाट की दो यूनिट यहां तैयार की गई हैं। 

    एक यूनिट का कार्य पूरा होने के बाद उसका व्यवसायिक संचालन विगत 26 जनवरी 2025 को शुरू कर दिया गया। पावर ग्रिड के जरिए एक यूनिट का पूर्ण लोड अलीगढ़ के विद्युत सब स्टेशन के लिए छोड़ा गया। 

    अब शुक्रवार को तैयार यूनिट का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गौतमबुद्धनगर डा. महेश शर्मा, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर, खुर्जा परियोजना के कार्यपालक निदेशक कुमार शरद, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अंतुल तेवतिया, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, खुर्जा ब्लाक प्रमुख मोनिका सिंह, अरनिया ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह, चेयरपर्सन अंजना भगवानदास सिंघल, पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश सिंह, भगवानदास सिंघल आदि रहे। 

    कानपुर में कार्यक्रम के दौरान विभिन्न परियोजनाओं के साथ ही थर्मल पावर प्लांट की एक यूनिट का प्रधानमंत्री नरेेन्द्र मोदी ने दोपहर सवा करीब तीन बजे बटन दबाकर लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि थर्मल प्लांट बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बड़ा कदम है। 

    इससे यूपी में बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी। जिससे औद्योगिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। प्रधानमंत्री के बंटन दबाते ही खुर्जा यूनिट से पहले ही आवंटित उत्तर-प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के लिए नियमित रूप से विद्युत सप्लाई शुरू हो गई। 

    आगामी दो-तीन माह के अंदर ही प्लांट की दूसरी यूनिट का संचालन करने की तैयारी है। जिसके बाद आवंटित प्रदेशों में बिजली की किल्लत दूर होगी और 1320 मेगावाट विद्युत उत्पादन करते हुए सप्लाई की जाएगी।

    दोनों यूनिट में है 14 कोयला मिल

    उच्च ताप विद्युत परियोजना के लिए कोयला उपलब्ध कराने के लिए प्लांट को दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग से जोड़ा गया है। रेलमार्ग के जरिए मालगाड़ियों से कोयला भी प्लांट में पहुंच गया। 

    इतना ही नहीं 660 मेगावाट की दोनों यूनिट के लिए 14 कोयला मिल बनाए गए। जिनमें दो मिल को अतिरिक्त में रखा गया है। एक यूनिट शुरू होने के बाद ही छह कोयला मिल भी शुरू हो गई हैं।

    कहां कितना होगी विद्युत आपूर्ति

    खुर्जा स्थित थर्मल पावर प्लांट से उत्तर-प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के लिए विद्युत आपूर्ति की जाएगी। जिसमें उत्तर-प्रदेश को 854.4 मेगावाट, राजस्थान को 281.1 और उत्तराखंड को 51.8 मेगावाट विद्युत आपूर्ति सप्लाई की जाएगी। वहीं 132.8 मेगावाट को आवंटित नहीं किया गया है।

    पांच हजार से अधिक को मिल रहा रोजगार

    प्लांट से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पांच हजार से अधिक लोगों को राेजगार मिल रहा है। प्लांट में कार्य करने वाली विभिन्न कंपनियों में दो हजार से अधिक लोग कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा आसपास के गांवों में प्लांट की वजह से दुकानों पर बिक्री, किराए पर आवास आदि से भी आमदनी बढ़ी है।

    उच्च तापीय परियोजना पर एक नजर

    • खर्च होने वाली धनराशि 11,089 करोड़ रुपये
    • भूमि अधिग्रहण 1200.83 एकड़
    • क्षमता 1320 मेगावाट
    • एक यूनिट का संचालन जनवरी 2025
    • दूसरी यूनिट का संचालन 2025

    प्रधानमंत्री ने खुर्जा प्लांट की 660 मेगावाट का लोकार्पण किया है। यह प्लांट देश की बिजली आपूर्ति में काफी योगदान देगा। इस योजना को तैयार करने में जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के लोग और कामगार का बड़ा सहयोग है।

    -कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक टीएचडीसी खुर्जा परियोजना।