Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr News: आइएमए अध्यक्ष को सिपाही ने दी धमकी, पीड़ित की शिकायत के बाद लाइन हाजिर हुआ आरोपित

    By Raju MalikEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 03:12 AM (IST)

    गत दिनों फैंटम पर बाहरी युवकों को बैठाकर नगर में घूमने वाले एक सिपाही का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। आइएमए के अध्यक्ष डा. संजीव अग्रवाल ने एसएसपी से इसकी मौखिक शिकायत की थी। जांच के बाद सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।

    Hero Image
    जांच के बाद सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।

    बुलंदशहर, जेएनएन। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के अध्यक्ष ने एक सिपाही पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोपित सिपाही ने वाट्सएप काल करके धमकी दी है। अध्यक्ष ने नगर कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें आरोपित सिपाही का मोबाइल नंबर भी दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत दिनों फैंटम पर बाहरी युवकों को बैठाकर नगर में घूमने वाले एक सिपाही का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। आइएमए के अध्यक्ष डा. संजीव अग्रवाल ने एसएसपी से इसकी मौखिक शिकायत की थी। जांच के बाद सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। 

    आरोप है कि शनिवार दोपहर आरोपित सिपाही ने उन्हें मिस काल की और उसके तुरंत बाद वाट्सएप काल कर शिकायत करने का अंजाम भुगतने की धमकी दी। कहा कि शिकायत पर उसे बैड एंट्री मिली है। आरोप है कि सिपाही ने डा. संजीव अग्रवाल और उनके स्वजन को जान से मारने की धमकी दी है। इससे वह और उनके स्वजन दहशत में हैं।

    देर शाम नगर कोतवाल संजीव शर्मा ने अध्यक्ष से पूछताछ की और मोबाइल नंबर की जांच की। कोतवाल ने बताया कि आइएमए अध्यक्ष ने सिपाही पर धमकी देने का आरोप लगाया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत अधिकारियों को जानकारी दे दी है। लाइन हाजिर होने से पहले आरोपित सिपाही कोतवाली देहात की मंडी चौकी में तैनात था।