Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok sabha Election 2024: किसी के पास पिस्टल, तो किसी के पास राइफल... करोड़पति हैं भाजपा और बसपा प्रत्याशी

    Bulandshahr Lok Sabha Seat बुलंदशह में लोकसभा चुनावों की तैयारी जोरों पर हैं। चुनावी रण तैयार है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी डा. भोला सिंह करोड़पति हैं। उनके पास धनराशि के साथ करोड़ों की जमीन है। बसपा ने भी अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है और उनके प्रत्याशी भी करोड़पति हैं।

    By Amar Singh Edited By: Swati Singh Updated: Thu, 04 Apr 2024 01:44 PM (IST)
    Hero Image
    Lok sabha Election 2024: करोड़पति हैं भाजपा और बसपा प्रत्याशी

    अमर सिंह, बुलंदशहर। भाजपा प्रत्याशी डा. भोला सिंह के पास 81 लाख रुपये की धनराशि समेत एक एकड़ कृषि जमीन व एक आवास व भूखंड़ है। जबकि बसपा प्रत्याशी के पास 1.33 करोड़ रुपये की धनराशि समेत 5.74 एकड़ जमीन है। भाजपा प्रत्याशी पर एक मुकदमा हैं, जबकि बसपा प्रत्याशी पर कोई मुकदमा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाम : डा. भोला सिंह

    आयु : 46 वर्ष

    पिता : किशन लाल

    पत्नी : अनुराधा

    बेटा : आयुष सिंह व अक्षर सिंह

    पता : ग्राम- बोहिच, तहसील शिकापुर

    जनपद:  बुलंदशहर 

    डा. भोला सिंह दंपति के पास संपत्ति

    • 3.10 लाख रुपये नगद हैं।
    • 1013082 विभिन्न बैंकों में जमा हैं।
    • 2.5 करोड़ रुपये की कीमत के आवास व व्यवसायिक भवन तथा कृषि भूमि
    • -200 ग्राम सोना दंपती के पास है।
    • एक इनोवा कार है
    • एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है।
    • एक पिस्टल लाइसेंस प्रत्याशी के पास है।

    नाम : गिरीश चंद

    आयु : 60 वर्ष

    पिता : मान सिंह

    पत्नी : विरमावती

    पता : ग्राम-खुशहालपुर पोस्ट मझौला

    जनपद:  मुरादाबाद

    गिरीश चंद दंपती के पास संपत्ति

    • 176047 रुपये नगद हैं।
    • 64236631 लाख रुपये विभिन्न बैंकों में जमा
    • 3.38 करोड़ रुपये की कीमत के आवास व भूखंड तथा कृषि भूमि
    • 14.5 तोला सोना है।
    • कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है
    • प्रत्याशी के पास एक फॉर्च्यूनर व पत्नी के पास क्रेटा गाड़ी है।
    • प्रत्याशी के पास एक पिस्टल व एक राइफल का लाइसेंस पत्नी के पास एक पिस्टल लाइसेंस