Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बुलंदशहर में ऊर्जा विभाग में बड़े फेरबदल से मची खलबली, 23 अवर अभियंताओं का तबादला

    बुलंदशहर में ऊर्जा निगम में बड़े पैमाने पर अवर अभियंताओं का तबादला हुआ है जिसमें 23 अवर अभियंता शामिल हैं। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में आंदोलन करने वाले अभियंताओं पर यह कार्रवाई हुई है। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल को लखनऊ भेजा गया है। यह तबादले प्रशासनिक आधार पर किए गए हैं।

    By prashant Gaud Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 16 Jun 2025 03:14 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। ऊर्जा निगम में बड़े स्तर पर अवर अभियंताओं के तबादले हुए हैं। इसमें बुलंदशहर जिले में तैनात 23 अवर अभियंताओं, एक अधिशासी अभियंता व दो उपखंड अधिकारी शामिल हैं। हालांकि इनके स्थान पर अभी किसी को जिले में भेजा नहीं गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले ऊर्जा निगम के अवर अभियंताओं ने आंदोलन छेड़ दिया था। हालांकि वार्ता के बाद इन्होंने आंदोलन तो वापस ले लिया, लेकिन विरोध-प्रदर्शन सभा जारी रही।

    मुख्यालय ने पूर्वांचल व मध्यांचल विद्युत वितरण निगम भेजा

    बताया जा रहा है कि मुख्यालय ने आंदोलन में शामिल अवर अभियंताओं की सूची तलब की है। बुलंदशहर जिले से 28 अवर अभियंताओं की सूची भेजी गई थी। अब इनमें से अधिकांश के तबादले पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम से दूसरे डिस्काम क्षेत्र में किया जाएगा।

    इनमें खुर्जा डिविजन में तैनात अवर अभियंता शैलेंद्र सिंह, रमाशंकर सिंह, स्याना के अवर अभियंता अजय कुमार कर्दम, पंचम डिविजन के अवर अभियंता पंकज कुमार, जहांगीराबाद के अवर अभियंता श्यामलाल, मनोज कुमार गुप्ता, चंद्रशेखर, प्रदीप कुमार शुक्ला, सहेंद्र कुमार, मांगेराम, डिबाई डिविजन के अवर अभियंता सूर्य प्रकाश, शहरी डिवीजन के अवर अभियंता अरुण कुमार यादव व राहुल को वाराणसी, खुर्जा से अवर अभियंता अनिल कुमार, जहांगीराबाद से अवर अभियंता आदेश कुमार यादव, आदेश कुमार शर्मा, कमलेश कुमार, मनीष कुमार व शहरी डिवीजन से अवर अभियंता विनय बी लाल को आगरा भेजा गया है।

    एक अधिशासी अभियंता व दो उपखंड अधिकारी का भी स्थानांतरण

    इसी प्रकार जहांगीराबाद डिविजन से भी 11 में से दस अवर अभियंता का तबादला किया गया है। जबकि डिविजन पंचम के अधिशासी अभियंता प्रेम सागर मल्ल, उपखंड अधिकारी बराल सरोज राजभर, ककोड़ के उपखंड अधिकारी बलदेव को पूर्वांचल भेजा गया है। मुख्य अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि अवर अभियंता व अन्य अधिकारियों को गैर डिस्काम में स्थानांतरित किया गया है। प्रशासनिक आधार पर यह तबादले किए गए हैं। मुख्यालय से प्राप्त आदेश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

    एआरटीओ व आइआइ का तबादला

    परिवहन विभाग में भी अफसरों के स्थानातंरण किए गए है। जिले से एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल को लखनऊ भेजा है। जबकि आरआइ हारून सैफी का बरेली तबादला किया गया है। हालांकि इनके स्थान पर अभी किसी को जिले में नहीं भेजा है।