Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलंदशहर में भयंकर सड़क हादसा, वैन और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में तीन की मौत; शवों को देखकर दहले लोग

    Updated: Sat, 31 May 2025 09:40 AM (IST)

    बुलंदशहर में सिकंदराबाद फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसे में ईको वैन पाइप से लदे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दीनानाथ अमित शर्मा और सचिन के रूप में हुई है जो वैन में सवार थे। पुलिस ने शवों को वैन से बाहर निकाला और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वैन की तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। अलीगढ़-गाजियाबाद नेशनल हाइवे पर शनिवार को थाना सिकंदराबाद क्षेत्रान्तर्गत जोखाबाद इंडस्ट्रियल एरिया के गोपाल पुर गेट के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली पाइप लेकर जा रही थी।जिसका टायर फट गया। इसके कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, तभी पीछे से आ रही एक ईको वैन ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गयी। जिसमें ईको वैन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैन में सवार दो लोग व एक स्कूटी सवार को भी चोट लगी हैं। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। शनिवार की सुबह सिकंदराबाद क्षेत्रान्तर्गत जोखाबाद इंडस्ट्रियल एरिया के गोपाल पुर गेट के पास एक ट्रैक्टर ट्राली पाइप लेकर जा रही थी। फ्लाईओवर के ऊपर जिसका टायर फट गया।

    ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। पीछे से आ रही इको वैन पाइप से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि कार सवार दो लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वैन में फंसे शव एनएचएआई कर्मियों की टीम की सहायता से बाहर निकलवाए। क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

    पुलिस ने घायल भेजे अस्पताल

    सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि कार में चालक दीनानाथ पुत्र सीताराम निवासी गांव दुकराना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर, अमित शर्मा पुत्र सुभाष गांव उमरपुर पहासू, सचिन व दीपक पुत्रगण नन्नू गांव पहासू खुर्जा देहात व अजय शर्मा सवार थे।

    हादसे में चालक दीनानाथ, अमित व सचिन की मौके पर मौत हो गई है। सभी कार सवार गाजियाबाद से बुलंदशहर की तरफ जा रहे थे। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं। इस दौरान एक स्कूटी सवार भी हादसा देखने के दौरान घायल हुआ है।

    comedy show banner
    comedy show banner