Bulandshahr Crime News: बैंक में रकम जमा कराने जा रहे सर्राफ के कर्मचारी से ढाई लाख की लूट
बुलंदशहर के सर्राफ का कर्मचारी अशोक कुमार दुकान से दो लाख 58 हजार रुपये की नकदी लेकर बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में जमा करने जा रहा था। बताया गया कि जब वह सिनेमा हाल वाली गली में पहुंचा तभी पीछे से दो युवकों ने उससे मारपीट शुरू कर दी।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। नगर में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बैंक में रकम जमा कराने जा रहे सर्राफ के कर्मचारी से बदमाश दो लाख 58 हजार रुपये की नकदी से भरा थैला लूट कर भाग गए। घटना दोपहर 12 बजे की है। सूचना पर सराफा कारोबारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है।
मारपीट कर लूटा थैला
नगर के सर्राफा बाजार में कृष्ण कुमार मित्तल की सर्राफ की दुकान है। उनका कर्मचारी अशोक कुमार पुत्र श्योराज सिंह निवासी गांव नौरंगाबाद, थाना अहमदगढ़ सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दुकान से दो लाख 58 हजार रुपये की नकदी लेकर बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में जमा करने जा रहा था। जब अशोक सिनेमा हाल वाली गली में पहुंचा तभी पीछे से दो युवकों ने उससे अचानक मारपीट शुरू कर दी और नकदी का थैला लूटकर भाग गए। अशोक ने वारदात की जानकारी कृष्णकुमार और पुलिस को दी। इस पर सीओ अजय कुमार, कोतवाली प्रभारी भास्कर कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूछताछ के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज लिए हैं। सर्राफ कृष्ण कुमार की ओर से तहरीर दी गई है।
व्यापारी कोतवाली पहुंचे, आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग
दिनदहाड़े लूट की घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में नगर के व्यापारी कोतवाली पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाली प्रभारी भास्कर कुमार ने कहा कि अभी तक की जांच पड़ताल में मामले में संदिग्धता प्रकट हो रही है। हालांकि जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा। सर्राफ कृष्ण कुमार मित्तल ने बताया कि नौकर अशोक कुमार पहले भी बैंक में रुपए जमा करने आता रहा है। लेकिन इस प्रकार की घटना पहली बार हुई है। वह पिछले करीब ढाई वर्ष से दुकान पर कार्यरत है।
- - -
शिकारपुर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने शिकारपुर पुलिस के खिलाफ एसएसपी दफ्तर पर प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिकों ने शिकारपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। एसपी क्राइम ने पूर्व सैनिकों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।