Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, पुलिया से टकराकर कार में लगी आग, पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 10:18 AM (IST)

    बुलंदशहर के जहांगीराबाद में एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। चांदोक दोराहे के पास एक कार पुलिया से टकराकर आग लग गई। कार में छह ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bulandshahr News: पुलिया से टकराने के बाद कार में लगी आग। वीडियो ग्रैब।

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। बदायूं से लौट रहे परिवार की कार जहांगीराबाद मार्ग स्थित चांदोक दौराहा के पास पुलिया से टकराकर पलट गई और कार में आग लग गई। इससे कार में सवार मासूम समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं एक किशोरी बच गई। पुलिस ने घायल किशोरी को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शवों को मर्चरी भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदायूं के थाना सहसवान क्षेत्र के गांव चमनपुरा निवासी 24 वर्षीय तनवीज अहमद पुत्र तनवीर अहमद दिल्ली स्थित निजी कंपनी में इंजीनियर था, जो 15 जून को परिवार में आयोजित शादी समाराेह में शामिल होने के लिए बदायूं के सहसवान में आया था। बुधवार की तड़के तनवीज अपनी पत्नी 22 वर्षीय निदा उर्फ निगत, 16 वर्षीय बहन गुलनाज, बहनोई 25 वर्षीय जुबैर अली पुत्र औसत अली निवासी गांव खैरपुर थाना सहसवान, सलहेज मोमिना पत्नी जुबैर अली और जुबैर की दो वर्षीय मासूम जैनुल को स्विफ्ट कार से लेकर दिल्ली जा रहा था।

    पुलिस से टकराकर लगी आग

    जहांगीराबाद मार्ग स्थित चांदोक दौराहे पर जैसे की कार पहुंची, पुलिया से टकराकर कार सड़क किनारे खाई में पलट गई और कार में आग लग गई। आग में जिंदा जलकरतनवीज, निदा उर्फ निगत, जुबैर अली, मोमिना और मासूम जैनुल की मौके पर मौत हो गई, जबकि गुलनाज बुरी तरह से झुलस गई। गुलनाज को राहगीरों ने कार का शीशा तोड़कर बाहर निकालकर बचाया। मामले की सूचना पुलिस को दी।

    पुलिस ने अस्पताल भेजी घायल

    पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंच गया। शवों को मर्चरी भेज गया और मामले की सूचना उनके परिजनों को दी। घटना के बाद से परिजन में कोहराम मचा है, उनका रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे की खबर मिलने के बाद गांव में मृतकों के स्वजन समेत तमाम लोग बुलंदशहर रवाना हो गए हैं।

    एक ही परिवार के हैं मृतक

    अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा. तेजवीर सिंह का कहना है कि आग में झुलसकर मरे लोग एवं घायल एक ही परिवार के है, उनके परिजन बुलंदशहर अस्पताल पहुंच गए हैं। कार में सीएनजी लगी थी, जिसके चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।