Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को धोखा देकर ATM से रुपये निकालने वाले पांच ग‍िरफ्तार, रकम निकासी के स्थान पर लगा देते थे लोहे की पट्टी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:10 PM (IST)

    बुलंदशहर में पुलिस ने एटीएम से धोखाधड़ी करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला भी शामिल है। ये आरोपी एटीएम में लोहे की पट्टी लगाकर और मशीन को खराब बताकर लोगों से पैसे ठगते थे। पुलिस ने इनके पास से नकदी एटीएम कार्ड चाकू और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में उन्होंने कई एटीएम से रुपये हड़पने की बात कबूल की है।

    Hero Image
    बुलंदशहर पुलिस ने पकड़े आरोपी ।- जागरण

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। लोगों को धोखा देकर एटीएम से रुपये निकालने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। आरोपित एटीएम से रुपये निकासी वाली जगह पर लोहे की पट्टी लगाकर और एटीएम को खराब बताकर रकम निकालने आए लोगों के रुपये हड़पते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को एएसपी शंकर प्रसाद एवं सहायक पुलिस अधीक्षक ऋजुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने बहाजुद्दीन, फहाद, शोएब, रेशमा और शाहिद को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 3,400 रुपये नगद, चार चाकू, 44 एटीएम कार्ड, सात मोबाइल, लोहे की पट्टी, लकड़ी के बाक्स बरामद किए। पूछताछ में आरोपितों ने कई एटीएम से रुपये हड़पने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपितों पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

    ऐसे निकालते थे एटीएम से रुपये

    एएसपी ने बताया कि आरोपित एटीएम की रुपये निकासी वाली जगह पर लोहे की पट्टी लगा देते थे। साथ ही एटीएम के पास बाक्स में मोबाइल फोन और स्पीकर आन कर छिपा देते थे। ग्राहक जब रुपये निकालने आता तो पट्टी लगी होने के कारण रुपये बाहर नहीं निकलते थे, एटीएम के बाहर छिपकर खड़ा बदमाश बॉक्स में रखे मोबाइल फोन पर रुपये कुछ समय बाद वापस खाते में आने की बात कहता था।

    इसे सुनकर ग्राहक समझता था कि यह जानकारी एटीएम के सर्वर से प्रसारित हुई है। इस पर भरोसा कर ग्राहक वहां से चला जाता था। इसके बाद एटीएम के बाहर खड़ा बदमाश अंदर जाकर लोहे की पट्टी को हटाकर रुपये निकाल लेता था और फरार हो जाता था।

    comedy show banner
    comedy show banner