Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौकी प्रभारी ने महिला वकील के साथ की मारपीट, शांतिभंग में किया गया चालान

    बुलंदशहर के सिकंदराबाद में दादरी गेट चौकी प्रभारी पर महिला अधिवक्ता से मारपीट और शांतिभंग में चालान करने का आरोप लगा है। अधिवक्ताओं ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और रिपोर्ट आने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    By Raju Malik Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 21 May 2025 03:09 PM (IST)
    Hero Image
    महिला अधिवक्ता से मारपीट, शांतिभंग में किया चालान

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। सिकंदराबाद की दादरी गेट चौकी प्रभारी ने महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट की। बाद में अधिवक्ता का शांतिभंग में चालान कर दिया। इससे नाराज अधिवक्ताओं ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देकर चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदराबाद के मुहल्ला कालापीर निवासी मंतशा पुत्री साबिर ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अधिवक्ता हैं और बुलंदशहर कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। 17 मई को उसके भाई वाहिद की दो युवकों से कहासुनी हो गई थी। उसी रंजिश में 18 मई की रात दोनों आरोपितों ने उसके भाई उबैद पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।

    इस हमले में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके द्वारा इसकी शिकायत दादरी गेट चौकी इंचार्ज एवं अन्य पुलिसकर्मियों से की गई, किंतु उनके द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। इस बाबत सोमवार को एसएसपी के ही समक्ष शिकायती पत्र दिया गया, जिस पर मामले की जांच सीओ सिकंदराबाद को दी गई।

    इसके बाद आरोपित पक्ष द्वारा उनके परिवार पर पथराव कर दिया गया। मामले की पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने पर चौकी दादरी गेट से चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी आए और अधिवक्ता के साथ मारपीट कर अभद्रता की।

    बाद में अधिवक्ता का ही शांतिभंग करने में चालान कर दिया। इससे गुस्साए अधिवक्ताओं ने एसएसपी से शिकायत कर संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच सीओ सिकंदराबाद को सौंपकर रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।