Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr News: रस्सी से गला घोंटकर युवक की हत्या, खेत के किनारे फेंका शव; जांच में जुटी पुल‍िस

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 05:06 PM (IST)

    बुलंदशहर के डिबाई में एक युवक भूपेंद्र कुमार की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव एक खेत के किनारे मिला। परिजनों के अनुसार वह एक कॉल आने पर घर से निकला था। ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोका पुलिस ने उन्हें शांत किया। एसएसपी ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया पुलिस जांच में जुटी।

    Hero Image
    रस्सी से गला घोंटकर युवक की हत्या, शव खेत के किनारे फेंका।

    संवाद सूत्र, डिबाई। एक युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को एक खेत के किनारे फेंक दिया। युवक के गले में रस्सी बंधी थी। एसएसपी ने मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की। स्वजन की माने तो गुरुवार मोबाइल पर एक काल आने पर युवक घर से बाहर गया था। अब पुलिस मौके पर मौजूद साक्ष्यों के जरिए घटना की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की सुबह डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव घुसराना हरिसिंह निवासी 22 वर्षीय भूपेंद्र कुमार पुत्र अजित सिंह का शव समीपवर्ती गांव घुसराना गैल के सीमा क्षेत्र में एक खेत के समीप पड़ा मिला। बताया गया है कि किसी ग्रामीण ने शव पड़ा होने की जानकारी स्वजन को दी। सूचना पर स्वजन व गांव के लोग मौके पर पहुंच गए तथा ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में जुट गई।

    पुलिस के मुताबिक, युवक के गले में रस्सी बंधी हुई थी। जिससे जाहिर है युवक की हत्या रस्सी से गला दबाकर की गई है। पुलिस को जानकारी देते हुए मृतक के पिता अजीत कुमार ने बताया कि उनका पुत्र भूपेंद्र कुमार गौतमबुद्धनगर की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था तथा बुधवार को घर आया था। गुरुवार की रात करीब नौ बजे किसी की काल बेटे के मोबाइल पर आई थी इसके बाद भूपेंद्र अचानक घर से कहीं चला गया।

    खेत के पास म‍िला भूपेंद्र का शव

    शुक्रवार सुबह किसी व्यक्ति ने भूपेंद्र का शव घुसराना गैल की सीमा क्षेत्र में एक खेत के समीप पड़ा देख तो इसकी सूचना स्वजन को दी। भूपेंद्र की हत्या के सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे गुस्साए ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम को नहीं जाने दिया तथा हत्यारोपियों को अभी पकड़ने व उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।

    ग्रामीणों ने जानकारी देते हुये बताया कि पिता अजीत कुमार किसान है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़ा भाई राजेश कुमार भी नोएडा में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है, जबकि छोटा भाई भूरा गांव में ही मेहनत मजदूरी करता है। भूपेंद्र की दो माह पूर्व ही शादी हुई थी। सीओ अनूपशहर राम करन व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह द्वारा ग्रामीणोंं व स्वजन को समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

    मौके पर पहुंचे एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए स्वजन को जल्द से जल्द घटना का राजफाश कर आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। वही इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया कि शव के पास से युवक का मोबाइल मिला है साथ ही कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले है। इसके आधार पर शीघ्र ही घटना का राजफाश किया जाएगा। अब पुलिस साक्ष्यों के माध्यम से जानकारी जुटा रही है। स्वजन ने किसी से रंजिश होने से इंकार किया है।

    काफी देर तक हुई पुलिस व ग्रामीणों की नोकझोंक

    पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में थी। उसी दौरान ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम ले जाने से इंकार कर दिया तथा हत्यारोपियों की तुरंत गिरफ्तारी करने व जिले से उच्चधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। अनूपशहर सीओ राम करन, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह व विधायक के भाई केसरी सिंह के समझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।