UP News: बुलंदशहर में प्रेमी के कहने पर प्रेमिका ने पिता को कीटनाशक मिलाकर पिलाया दूध, पंचायत में हुआ समझौता
बुलंदशहर के जहांगीराबाद में एक युवती ने प्रेमी के कहने पर अपने पिता को जहर दे दिया। प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर प्रेमी ने युवती को ऐसा करने के लिए उकसाया। पिता को उल्टी होने पर पता चला कि दूध में कीटनाशक मिला हुआ है। पुलिस ने पहले समझौता कराने की कोशिश की लेकिन बाद में मामला दर्ज कर लिया गया।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका ने प्रेमी के कहने पर दूध में कीटनाशक मिलाया और पिता को दूध पिला दिया। पिता को दूध पीने के बाद उल्टी होने पर निजी चिकित्सक को दिखाया गया।
पिता ने आरोपित प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस चौकी में तहरीर दी। तहरीर देने के बाद चौकी में दो दिन तक दोनों पक्षों के बीच चली पंचायत के बाद समझौता कराकर घटना को विराम दे दिया गया।
थाना जहांगीराबाद की अमरगढ़ चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का पड़ोस के गांव के ही एक युवक के साथ पिछले कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी और प्रेमिका ने शादी कर जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई, लेकिन प्रेमी युगल के रास्ते में प्रेमिका के स्वजन रोड़ा बन गए।
युवती के स्वजन ने बताया कि उसका प्रेमी एक सप्ताह पूर्व गांव में आया था और युवती को प्यार में रोड़ा बन रहे स्वजन को रास्ते से हटाने की बात कह कर चला गया। प्रेमिका ने प्रेमी के कहने पर मंगलवार की शाम को गांव में चल रही डेयरी से दूध लाकर उसमें कीटनाशक मिलाकर पिता को परोस दिया।
एक घूंट दूध पीते ही पिता को उल्टी हो गई। पीड़ित के स्वजन ने डेयरी से ही दूध में कुछ मिले हुए होने की आशंका जताते हुए दूध को लेकर डेयरी संचालक के पास पहुंचे, लेकिन वहां दूध सही मिलने पर स्वजन उल्टी से परेशान पिता को को लेकर जहांगीराबाद के एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचे। जहां पर उपचार के दौरान चिकित्सक ने दूध में कीटनाशक दवा मिले होने का राजफाश किया।
बुधवार की सुबह युवती के स्वजन उसे लेकर अमरगढ़ चौकी पहुंचे और आरोपित प्रेमी के कहने पर परिजनों को जहर देकर मारने के प्रयास की तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित प्रेमी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के बजाय दो दिन तक पीड़ित की तहरीर को दबाकर बैठी रही और समझौता कराने का प्रयास कराती रही। आखिर में अमरगढ़ चौकी परिसर में प्रेमिका और प्रेमी के ग्रामीणों के बीच दो दिन तक चली पंचायत के बाद गुरुवार की दोपहर बाद पुलिस ने समझौता नामा लिखवा लिया।
इस संबंध में अमरगढ़ चौकी प्रभारी विशाल चौधरी ने बताया कि मामला उनके चौकी पर चार्ज लेने से पहले का है और गुरुवार को दोनों पक्षों बीच हुए समझौता को लिख कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।