Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार; 3 दिन पहले किसान से की थी एक लाख की लूट

    Updated: Mon, 26 May 2025 05:06 PM (IST)

    बुलंदशहर पुलिस ने दो दिन पहले किसान से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पुलिस जाँच के दौरान बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई। दोनों बदमाश घायल हो गए और उनकी पहचान हनी वर्मा और अनुज वर्मा के रूप में हुई।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद दो बदमाश गिरफ्तार 3 दिन पूर्व किसान से एक लाख की लूट कबूली।

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। दो दिन पूर्व किसान से धोखाधड़ी कर एक लाख रुपए ले जाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

    कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया है कि अनूपशहर पुलिस व स्वाट टीम गंगा पुल बैरियर पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। उसी समय एक बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस देखकर कच्चे रास्ते पर भागने लगे। और उनकी बाइक फिसल कर गिर गई पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई तो बदमाशों ने स्वयं को घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई तो दो बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। पकड़े गए बदमाश की पहचान हनी वर्मा पुत्र प्रेम वर्मा निवासी कमला विहार पीतल नगरी थाना कटघर मुरादाबाद दूसरे बदमाश की पहचान अनुज वर्मा पुत्र शशि कुमार वर्मा कमला विहार पीतल नगरी मुरादाबाद के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों को घायलवस्था में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

    दोनों ही शातिर किस्म के बदमाश हैं। शनिवार को दोनों बदमाशों ने गांव दुगरऊ निवासी किसान कुंंवर पाल से धोखाधड़ी कर एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, फर्जी नोटों की गडडियां, बाइक बरामद हुई है।

    बदमाशों ने बताया कि किसान से लूटे गए रुपए तीनों बदमाशों ने 33-33 हजार का बंटवारा कर लिया था। 1000 रुपए की शराब पी ली थी। तीसरा बदमाश भाग गया है। पकड़े गए दोनों बदमाशों के विरुद्ध गई थाना क्षेत्र में अनेक अपराधिक वारदातों को अंजाम देने का मुकदमा पंजीकृत है।

    पुलिस द्वारा 3 दिन में खुलासा किए जाने पर आम जनता में पुलिस के प्रति सहानुभूति की लहर है। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के दौरान कोतवाली प्रभारी पंकज राय, सोनू शर्मा, सौरभ शर्मा, महेश, मनोज, जगवीर तथा स्वाट टीम प्रभारी पंपी चौधरी, नेत्रपाल, नितिन शर्मा, कुलदीप सिंह, रूपेंद्र कुमार, अरुण कुमार, मनीष, आकाश, अजय, विपिन आदि मौजूद रहे।