Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahar News: टूटी सड़कों की मरम्मत शुरू, 1507 सड़कों का लक्ष्य, कुल 223 लाख रुपये की कार्ययोजना

    By Raju MalikEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 06:23 AM (IST)

    पूर्व में सड़कों को गड्ढामुक्त व विशेष मरम्मत तथा पैचवर्क करने के लिए अप्रैल माह में निदेशालय से पैसा जारी हो जाता था। इस बार ऐसा नहीं हुआ और अक्टूबर माह में तीनों प्रांतीय खंडों को 735 लाख रुपये जारी किया गया।

    Hero Image
    प्रदेश सरकार ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य जारी कर दिया है।

    बुलंदशहर, जेएनएन। प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग की कार्ययोजना के अनुसार सड़कों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य जारी कर दिया है। लक्ष्य के साथ-साथ 195 लाख रुपये जारी किए हैं, गड्ढामुक्ति, विशेष मरम्मत और पैचवर्क व नवीनीकरण सहित अब विभाग के पास 735 लाख रुपये का बजट है। कुल आवंटन के सापेक्ष 223 लाख रुपये की कार्ययोजना है। विभाग ने सात सड़कों पर कार्य शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व में सड़कों को गड्ढामुक्त व विशेष मरम्मत तथा पैचवर्क करने के लिए अप्रैल माह में निदेशालय से पैसा जारी हो जाता था। इस बार ऐसा नहीं हुआ और अक्टूबर माह में तीनों प्रांतीय खंडों को 735 लाख रुपये जारी किया गया। सड़कों की हालत पहले से ही दयनीय थी, पांच दिन हुई बरसात में अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई। निदेशालय ने सड़कों की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी से कार्ययोजना मंगाई और सभी कामों को योजना स्वीकृत कर दी हैं।

    तीन खंडों को ये मिला है लक्ष्य

    प्रांतीय खंड प्रथम 

    • क्षतिग्रस्त मार्गों की संख्या : 574
    • क्षतिग्रस्त मार्गों की लंबाई : 1318 किमी
    • कुल व्यय : 49 लाख

    प्रांतीय खंड द्वितीय

    • क्षतिग्रस्त मार्गों की संख्या: 417
    • क्षतिग्रस्त मार्गों की लंबाई : 1048 किमी
    • कुल व्यय : 41 लाख

    प्रांतीय खंड तृतीय

    • क्षतिग्रस्त मार्गों की संख्या : 516
    • क्षतिग्रस्त मार्गों की लंबाई : 1162 किमी
    • कुल व्यय : 82 लाख

    इन्होंने कहा…

    नौ अक्टूबर को 195 लाख रुपये का बजट और जारी हुआ है। सड़कों को चिह्नित कर लिया गया है। सर्वप्रथम सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाएगा। इसके बाद नवीनीकरण के कार्य होंगे। 

    -जेके शर्मा, अधिशासी अभियंता।

    comedy show banner
    comedy show banner