Updated: Sun, 01 Jun 2025 08:10 PM (IST)
जहांगीराबाद में एक कुत्ता स्वामी ने अपने अमेरिकन बुली नस्ल के लापता कुत्ते टाइगर को ढूंढने वाले को 5100 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। अभिषेक चौधरी नामक इस व्यक्ति ने पूरे क्षेत्र में हजारों पोस्टर लगवाए हैं जिसमें इनाम की जानकारी दी गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और कुत्ते की तलाश जारी है। इस अनोखी घोषणा से क्षेत्र में चर्चा है।
संवाद सूत्र, जहांगीराबाद। अभी तक आपने केवल महिला, आदमी व बच्चे को ढूंढने वाले को नकद इनाम देने की घोषणा सुनी होगी लेकिन थाना क्षेत्र में पहली बार किसी कुत्ता स्वामी ने कुत्ता ढूंढने वाले को 5100 रुपये नकद इनाम देने की घोषणा करते हुए सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पूरे क्षेत्र में हजारों की संख्या में पोस्टर भी लगवाए हैं। थाना क्षेत्र के गांव प्रेम नगर निवासी युवक अभिषेक चौधरी पुत्र स्वर्गीय राजेश चौधरी का अमेरिकन बुली नस्ल का कुत्ता 26 मई की सुबह से लापता है। कुत्ता स्वामी अभिषेक चौधरी ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह अपने कुत्ते (टाइगर) के साथ सुबह टहलने गया था।
आमतौर पर कुत्ता घर के आस-पास से वापस लौट आता था। लेकिन उस दिन वह वापस नहीं आया। उन्होंने आस-पास के इलाके में काफी खोजबीन की, लेकिन कुत्ते का कोई भी सुराग नहीं मिला। वहीं अभिषेक ने अपने कुत्ते को खोजने के लिए हजारों की संख्या में पोस्टर छपवाए हैं। ये पोस्टर पूरे नगर थाना क्षेत्र में कई जगहों पर लगाए गए हैं।
पोस्टर में कुत्ते को ढूंढकर लाने वाले को 5100 रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि कुत्ता खोजने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पोस्टर लगते ही नगर में हर जगह कुत्ते को खोजने की चर्चाएं चल रही है।
कोतवाली प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया कि कुत्ता स्वामी गांव प्रेमनगर निवासी अभिषेक चौधरी की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज गई है। जल्द ही कुत्ते का पता लगाकर कुत्ता स्वामी को सौंप दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।