Bulandshahr News: भाजपा बूथ अध्यक्ष से डरा धमकाकर वसूली करने वाला दारोगा लाइन हाजिर
बुलंदशहर में भाजपा बूथ अध्यक्ष से डरा धमकाकर वसूली करने वाले दारोगा को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। भाजपा बूथ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दारोगा ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 15 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने तत्काल कार्यवाही की।

जागरण संवाददाता, ऊंचागांव। एसएसपी ने क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में भाजपा के बूथ अध्यक्ष से डरा धमका कर 15 हजार रुपए की सुविधा शुल्क लेने वाले दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
थाना नरसेना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी जितेंद्र कुमार शर्मा भाजपा के बूथ अध्यक्ष है। जितेन्द्र ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव अमरगढ़ निवासी युवकों ने उसके घर में घुसकर मारपीट कर डाली थी।
पीड़ित जितेंद्र ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी थी और तीन दिन तक आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की आस लेकर थाने के चक्कर लगाता रहा।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बजाय पीड़ित को ही गांव अमरगढ़ बुलाया और हिरासत में लेकर थाने ले गए। इतना ही नहीं थाने में तैनात दारोगा ने पीड़ित को छेड़छाड़ और एससी एक्ट में जेल भेजने की धमकी देकर डराता रहा।
आखिर में पीड़ित पर दवाब बनाकर समझौता करा लिया और पीड़ित से उक्त दारोगा ने जेल भेजने से बचाने की एवज में 30 हजार रुपए की मांग रखी।
पीड़ित ने दारोगा के समक्ष मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने का हवाला दिया। इसके बाद दारोगा ने अपने चहेते दुकानदार के खाते में 15 हजार रुपए की धनराशि को ट्रांसफर करा लिया, जिसमें उक्त दुकानदार दारोगा जी द्वारा पैसा डलवाने की बात कहते हुए की आडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई।
भाजपा के बूथ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने घटना से मंडल अध्यक्ष देवन उर्फ देवेंद्र सिंह को अवगत कराया। मंडल अध्यक्ष ने क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी को आडियो भेज कर पुलिस की कारगुजारी से अवगत कराया।
विधायक ने पार्टी के कार्यकर्ता से दारोगा द्वारा सुविधा शुल्क लेने की शिकायत एसएसपी से कर डाली।
एसएसपी ने दरोगा शिवम शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरोपित दारोगा शिवम कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।