Bulandshahr: गंगा स्नान करते समय दो युवक डूबे, एक को बचाया, दूसरे की तलाश जारी
अनूपशहर के मस्तराम घाट पर गंगा स्नान करते समय दो युवक डूब गए। पीएससी फ्लड के जवानों ने एक युवक को बचा लिया पर दूसरा लापता है। पुलिस के अनुसार डूबने वाला युवक गहरे पानी में चला गया था। बचाने की कोशिश में दूसरा युवक भी बह गया था जिसे बचा लिया गया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है।

संवाद सूत्र, अनूपशहर। मस्तराम घाट पर गंगा स्नान करते समय दो युवक गहरे जल में पहुंचकर डूब गए। पीएससी फ्लड जवानों ने एक युवक को गंगा से सकुशल निकाल लिया। दूसरा युवक गंगा की गहराई में जाकर डूब गया। प्रशासन द्वारा गोताखोरों से डूबे युवक की तलाश कराई जा रही है।
कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि नगर के मस्तराम घाट पर गुरुवार की देर शाम 25 वर्षीय चेतन पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी गांव मानकरौरा थाना जहांगीराबाद अपने दो साथियों के साथ गंगा स्नान करने पहुंचा था। गंगा स्नान करते समय चेतन गहरे जल में पहुंचकर डूबने लगा।
चेतन को डूबता देख साथी 20 वर्षीय विकास ने उसे बचाने का प्रयास किया, किंतु वह भी गंगा की तेज धार में बह गया। डूबते दो युवकों की चीख पुकार सुनकर घाट पर मौजूद पीएससी फ्लड के गोताखोरों ने विकास को सुरक्षित गंगा से बाहर लिया।
वहीं चेतन गंगा की तेज लहरों में जाकर लापता हो गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गंगा से निकाले गए युवक का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमे शराब पीने की पुष्टि हुई है। उनकी बाइक से भी शराब की बोतल बरामद हुई है।
घटना के बाद दो अन्य साथी योगेश और ज्ञानेंद्र मौके से फरार हो गए। प्रशासन ने लापता चेतन की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया हैं। मोटरबोट की मदद से तलाश अभियान जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।