Bulandshahr News: झोलाछाप के इंजेक्शन लगाने से मासूम की हुई मौत, स्वजन ने किया हंगामा
कस्बा बुगरासी के मोहल्ला मंदिर वाला निवासी शादाब ने पुलिस चौकी पर तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार को उसकी बहन अपने पांच माह के पुत्र को कस्बे के ही एक झोलाछाप के क्लीनिक पर उपचार करने के लिए लेकर गई थी। तहरीर के अनुसार चिकित्सक द्वारा मासूम को इंजेक्शन लगाया गया।

संवाद सूत्र, बुगरासी। कस्बा बुगरासी में एक झोलाछाप के लगाए गए इंजेक्शन से पांच माह के मासूम की मौत हो गई। वहीं गुस्साएं स्वजन ने चिकित्सक के झोलाछाप की दुकान पर जमकर हंगामा किया।
कस्बा बुगरासी के मोहल्ला मंदिर वाला निवासी शादाब ने पुलिस चौकी पर तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार को उसकी बहन अपने पांच माह के पुत्र को कस्बे के ही एक झोलाछाप के क्लीनिक पर उपचार करने के लिए लेकर गई थी।
तहरीर के अनुसार चिकित्सक द्वारा मासूम को इंजेक्शन लगाया गया। आरोप है कि इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मासूम के अन्य स्वजन झोलाछाप की दुकान पर पहुंच गए। जहां स्वजन द्वारा झोलाछाप पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस झोलाछाप को हिरासत में लेकर चौकी ले गई। सीओ प्रखर पांडे ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की जानकारी होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।