मायके आई प्रेमिका से आधी रात में मिलने पहुंच गया प्रेमी, घरवालों की पड़ गई नजर, फिर...
अहमदगढ़ में एक विवाहित प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को परिवार वालों ने देख लिया। प्रेमी मकान से कूदकर भाग गया और बाइक छोड़ गया। 18 दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। युवती का नोएडा निवासी युवक से विवाह हुआ था लेकिन उसका पड़ोसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

संवाद सूत्र, अहमदगढ़। विवाहित प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को स्वजन ने देख लिया। इस पर प्रेमी मकान कूदकर भाग गया और बाइक को गांव में ही छोड़ गया। स्वजन ने घटना के 18 दिन बाद तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने प्रेमी को बाइक को लावारिस में दाखिल किया है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का विवाह चार साल पहले नोएडा निवासी एक युवक के साथ हुआ था। युवती का ससुराल में पड़ोसी युवक से प्रेम-प्रसंग हो गया। दोनों चोरी छिपे एक-दूसरे से मिलते रहे। करीब बीस दिन पहले युवती अपने मायका में आई थी। इस बीच मोबाइल पर दोनों के बीच मैसेज व बातचीत चलती रही। 30 मई 2025 की रात को उसका प्रेमी बाइक से प्रेमिका के गाव में पहुंचा।
प्रेमी प्रेमिका से मिलने उसके मकान में घुस गया और प्रेमिका के कमरे में चला गया। इसी बीच स्वजन ने युवक को देख लिया। परिजन ने शोर मचाते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया। युवक मकान की दीवार कूद कर भाग गया और बाइक को गांव में छोड़ गया। स्वजन ने बुधवार को थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा का कहना है कि युवती के भाई की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही बाइक को लावारिस में दाखिल कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।