Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्याय की चौखट पर पीड़ितों को दिलाया इंसाफ

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jan 2018 10:22 PM (IST)

    स्याना : धनाभाव में गरीबों को कानूनी लड़ाई लड़ने में समस्या आती है। कई बार उन्हें न्याय नह ...और पढ़ें

    Hero Image
    न्याय की चौखट पर पीड़ितों को दिलाया इंसाफ

    स्याना : धनाभाव में गरीबों को कानूनी लड़ाई लड़ने में समस्या आती है। कई बार उन्हें न्याय नहीं मिल पाता। स्याना के एडवोकेट मुकेश गर्ग ने ऐसे ही शोषित एवं पीड़ितों की आवाज बनकर कम फीस में उनकी आवाज को न्यायालय तक पहुंचा कर इंसाफ दिलाया। कई केस उन्होंने मुफ्त भी लड़े। वे अब तक 200 लोगों को न्याय दिला चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील स्याना के कस्बा बुगरासी से पढ़-लिखकर वकील बने मुकेश गर्ग गरीबों और पीड़ितों की लड़ाई पिछले 25 वर्ष से लड़ते आ रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने स्याना में दीवानी, फौजदारी से लेकर हर प्रकार के गरीबों के मुकदमे फ्री में भी लड़े हैं। मृतक के बाद उसकी जमीन उसके सही वारिस को दिलाने की लड़ाई या फिर दबंगों द्वारा किसी गरीब की जमीन पर अवैध कब्जा हो। कई लोगों को न्याय दिलाया। उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा भी हुआ कि गरीब व्यक्ति के पास तारीख पर आने के लिए पैसे तक नहीं थे। उसे भी जेब से खर्चा दिया। बताते हैं कि सोमवीर नाम के ग्रामीण की पुश्तैनी जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया था। चाय की दुकान पर काम करने वाले सोमवीर की लड़ाई वह कोर्ट में निश्शुल्क लड़ रहे हैं।

    गरीबों के बनवाते हैं राशन कार्ड

    तहसील क्षेत्र के कई गांव के गरीबों को अक्सर राशन कार्ड की शिकायत रहती है। ऐसे गरीबों को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों के राशन कार्ड भी बनवाए हैं। विभिन्न प्रकार के काम में लगने वाले एफीडेविट, पीड़ितों की वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रमाण पत्र आदि सहित अनेक सुविधाएं निश्शुल्क बनवाते हैं।