Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुर्जा और भदान के बीच मालगाड़ी का ट्रायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 11 Sep 2019 06:26 AM (IST)

    डेडीकेट फ्रेट कॉरीडोर पर बुधवार को खुर्जा-भदान के बीच मालगाड़ी का पहला ट्रायल कराया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा।

    खुर्जा और भदान के बीच मालगाड़ी का ट्रायल

    बुलंदशहर, जेएनएन। डेडीकेट फ्रेट कॉरीडोर पर बुधवार को खुर्जा-भदान के बीच मालगाड़ी का पहला ट्रायल कराया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा।

    न्यू खुर्जा जंक्शन के एसएस भरतराम ने बताया कि डेडीकेट फ्रेट कॉरिडोर पर खुर्जा और भदान के बीच मालगाड़ी का पहला ट्रायल कराया गया। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे न्यू खुर्जा जंक्शन से होकर मालगाड़ी निकली, तो यहां के रेलवे अधिकारी पूरी तरह से सतर्क हो गए। एसएस ने बताया कि यह ट्रायल डीएसीसी के डायरेक्टर विवेक श्रीवास्तव की देखरेख में संपन्न हुआ है। इसके अलावा पंजाब से लुधियाना से लेकर वेस्ट बंगाल के दानकुनी तक बनाए जा रहे डेडीकेट फ्रेट कॉरीडोर के प्रथम चरण में करीब 100 से अधिक मालगाड़ी अप-डाऊन करेगी। वहीं फिलहाल एक-दो मालगाडि़यों को चलाते हुए ट्रैक की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। आगामी माह अक्टूबर तक फ्रेट कॉरीडोर पर मालगाड़ियों के पूरी तरह से रफ्तार बढ़ने की संभावना है। ऐसे में जहां एक तरफ दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनों का भार कम होगा। वहीं दूसरी तरफ मालगाड़ियों की वजह से ट्रेनों की लेटलतीफी भी कम होगी। जिससे यात्रियों को भी काफी फायदा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner