Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्क फ्राम होम पर रहे बीएसए कार्यालय के 50 फीसद कर्मचारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 02 May 2021 11:00 PM (IST)

    बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से अब सरकारी कार्यालयों में सतर्कता बरती जा रही है। 50 फीसद कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम पर भेजा जा रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    वर्क फ्राम होम पर रहे बीएसए कार्यालय के 50 फीसद कर्मचारी

    बुलंदशहर, जेएनएन। बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से अब सरकारी कार्यालयों में सतर्कता बरती जा रही है। 50 फीसद कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम पर भेजा जा रहा है। बीएसए कार्यालय से यह शुरुआत करके निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही 50 फीसद कर्मचारियों को कार्यालय में बुलाने के लिए रोस्टर बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे की रोकथाम के लिए बीएसए कार्यालय में अब 50 फीसद कर्मचारी एक दिन छोड़कर अगले दिन यानि कुल तीन दिन सप्ताह में आना होगा। इसी प्रकार शेष 50 फीसद कर्मचारियों को उपस्थित होना होगा। इस रोस्टर के अनुसार उन्हें कार्यदिवस में हाजिर होना होगा। जबकि जिस दिन कर्मचारियों को कार्यालय नहीं बुलाया गया है, उस दिन उन्हें वर्क फ्राम होम पर रहना होगा। विभागीय कार्य घर से ही करने होंगे। मोबाइल नंबर चालू रखने के साथ बुलावे पर कार्यालय पहुंचना होगा। इसके अलावा जरूरी कार्य के लिए कुछ कर्मचारियों को रोजाना कार्यालय भी पहुंचना होगा।

    रोस्टर के अनुसार ये रहेंगे हाजिर

    सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कार्यालय सहायक अनिल चंचल एवं शिव सिंह, डीसी सामुदायिक सहभागिता हेमेंद्र मिश्र एवं समेकित शिक्षा पंकज गुप्ता, एमडीएम प्रभारी के प्रसाद, चुतर्थ श्रेणी कर्मचारी परवेज अली, लोकेश कुमार, हरिशंकर सिंह, नवल सिंह, दीपक कुमार को उपस्थित होना होगा। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कार्यालय सहायक योगेश शर्मा एवं महेश शर्मा, डीसी प्रशिक्षण ललित वर्मा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उमेश कुमार, सोनू कुमार, प्रमोद कुमार, आफताब अहमद को उपस्थित होना होगा। जबकि कार्यालय सहायक मनोज कुमार, पवन कुमार, सहायक लेखाकार मोनू दिवाकर, लेखाकार किशन सिंह, कनिष्ठ सहायक रोहताश सिंह, नगेंद्र भद्र, कंप्यूटर आपरेटर राजीव कुमार, अनुचर जितेंद्र कुमार को रोजाना कार्यालय पहुंचना होगा। इन्होंने कहा..

    कोरोना की रोकथाम के लिए सतर्कता बरती जा रही है। 50 फीसद कर्मचारी कार्यालय आए और शेष घर से ही कार्य निपटाएं इसके लिए रोस्टर बनाया गया है। जिसके अनुसार कर्मचारियों को कार्यालय उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

    अखंड प्रताप सिंह, बीएसए।