Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोडिफाइड साइलेंसर लगी 35 बुलेट का चालान, 21 सीज

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Aug 2021 10:39 PM (IST)

    जेएनएन बुलंदशहर मोडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट मोटर साइकिलों पर हाईकोर्ट के आदेश पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

    Hero Image
    मोडिफाइड साइलेंसर लगी 35 बुलेट का चालान, 21 सीज

    जेएनएन, बुलंदशहर : मोडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट मोटर साइकिलों पर हाईकोर्ट के आदेश पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। परिवहन विभाग, यातायात और क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम सड़कों पर उतरकर अभियान चला रही है। अभी तक मोडिफाइड साइलेंसर लगी 35 बुलेट का चालान किया है। जबकि 21 सीज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वाहनों से निकलने वाला धुआं पर्यावरण में जहर घोल रहा है। अब बुलेट सवार कंपनी फिटिड साइलेंसर को हटवाकर मोडिफाइड साइलेंसर लगवा रहे हैं। इससे कानफोडू आवाल ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा दे रही हैं। जिसका हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया और 20 जुलाई को जिला प्रशासन को इसकी रोकथाम के लिए आदेश जारी किए। जिस पर डीएम ने परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला, यातायात निरीक्षक शौर्य कुमार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक वैज्ञानिक अधिकारी डा. नीरज चुतर्वेदी की संयुक्त टीम गठित की। इस टीम को मोडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट मोटर साइकिल सवारों पर 15,000 रुपये का जुर्माना लगाने एवं अन्य कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा हाईकोर्ट के आदेश पर परिवहन विभाग की ओर से डीलर, वर्कशाप संचालकों के साथ बैठक कर जागरूक भी किया जा रहा है।

    भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकरण को लेकर बैठक बुलंदशहर: राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ की बैठक गांव सुरजावली में ऋषिपाल शर्मा के आवास पर यशोधर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक दुल्हेरा प्रकरण के विचार-विमर्श हेतु निर्णय लिया कि बुलंदशहर स्थित परशुराम भवन में जिले के सभी ब्राह्मण संगठनों की एक बैठक होगी। जिसका संयोजक अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष महेश चंद शर्मा को चुना गया। बैठक में शिवकुमार शर्मा बाबा, भरतेश कुमार, बबली त्यागी, नेत्रपाल शर्मा, राजेंद्र बाबू, शिवकुमार नेताजी, सुशील शर्मा, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।