Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    32 परीक्षा केंद्रों का चयन कर बोर्ड को भेजी सूची

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 09 Apr 2021 08:49 PM (IST)

    जेएनएनबुलंदशहर सीबीएसई परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए जिले में इस बार 32 केंद्रों का चयन किया गया है। जिनकी सूची बोर्ड को भेजी गई है। वहां से अंतिम मुहर लगने के बाद परीक्षा केंद्रों की अधिकृत घोषणा की जाएगी।

    Hero Image
    32 परीक्षा केंद्रों का चयन कर बोर्ड को भेजी सूची

    जेएनएन,बुलंदशहर : सीबीएसई परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए जिले में इस बार 32 केंद्रों का चयन किया गया है। जिनकी सूची बोर्ड को भेजी गई है। वहां से अंतिम मुहर लगने के बाद परीक्षा केंद्रों की अधिकृत घोषणा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा तीन और 12वीं की चार मई से प्रस्तावित है। इस बार जिले में परीक्षा के लिए 15,784 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिनमें 10वीं की परीक्षा के लिए 9230 और 12वीं की परीक्षा के लिए 6554 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षाओं को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले में तैयारी तेज हो गई है। बोर्ड की ओर से मिले निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों का चयन किया जा रहा है। वहां कोरोना की रोकथाम के साथ व्यवस्था की जा रही है। डीपीएस के प्रधानाचार्य को सिटी कार्डिनेटर बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि केंद्रों पर निगरानी के लिए 1315 शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया गया है।

    कोरोना की रोकथाम के साथ बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों का चयन करके सूची सीबीएसई को भेजी गई है। जल्द ही इसके फाइनल होने की उम्मीद है।

    हरि शंकर वशिष्ठ, सिटी कार्डिनेटर सीबीएसई परीक्षा।

    बेटियां पढ़ेंगी, तो तरक्की करेगा देश

    बुलंदशहर: गांव नगला मोहद्दीनपुर में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान ग्रामीणों से बेटियों की शिक्षा पर जोर देने की अपील की गई।

    शुक्रवार को क्षेत्र के गांव नगला मोहद्दीनपुर में आयोजित विचार गोष्ठी में प्रवेश राजपूत ने कहा कि बेटियों को पढ़ाना बेहद जरूरी है। अगर बेटियां पढ़ेंगी, तो भारत देश तरक्की का नया आयाम लिखेगा। आज भी बहुत ऐसे अभिभावक हैं, जो बेटियों को शिक्षित करने की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया। साथ ही ग्रामीणों को भी बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इसमें अनुज राजपूत, अंकित, हिमांशू, अमर, राहुल, विकास, विजेंद्र, सुमन आदि रहे।