Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर सपनावत में बना गुफा वाला मंदिर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Sep 2017 09:43 PM (IST)

    गुलावठी: साई गांव सपनावत में मां वैष्णो देवी की तर्ज पर बने मां वैष्णों धाम (गुफा वाले मंदिर) में दे ...और पढ़ें

    Hero Image
    वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर सपनावत में बना गुफा वाला मंदिर

    गुलावठी: साई गांव सपनावत में मां वैष्णो देवी की तर्ज पर बने मां वैष्णों धाम (गुफा वाले मंदिर) में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज विभिन्न कार्यक्रमों के बीच होगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलावठी से करीब पांच किलोमीटर की दूर स्थित गुफा वाले इस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। करोड़ों रुपए की लागत से बने इस भव्य मंदिर की विशेषता यह है कि कटरा स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर सपनावत गांव में गुफा वाला मंदिर बनाया गया है। मंदिर समिति के चेयरमैन संजीव गुप्ता ने बताया कि मंदिर में माता रानी की ज्योति कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर से लायी गई है। आठ वर्षों में उड़ीसा के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए इस मंदिर के अंदर का स्वरुप भी वैष्णो देवी मंदिर की तरह ही दिया गया है। गुफा वाले इस मंदिर में प्रवेश के दौरान चरण पादुका, नौ देवियों के स्वरुप, पिंडी दर्शन, भैरो दर्शन, हनुमान, पंचमुखी हनुमान के बाद राधा-कृष्ण के भवन से होते हुए निकास द्वार है।

    उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान दोपहर को हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा होगी। रात्रि आठ बजे से भव्य जागरण होगा, जिसमें भजन सम्राट लखवीर ¨सह लक्खा माता रानी का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ ¨सह, विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके ¨सह, प्रदेश के ¨सचाई मंत्री बलदेव ¨सह आदि के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।