Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोगी की सेवा सबसे बड़ा धार्मिक कार्य : अशोक प्रधान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jul 2017 09:54 PM (IST)

    स्याना : निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 761 रोगियों का निशुल्क परीक्षण कर उपचार किया गया। कुल 48 र

    रोगी की सेवा सबसे बड़ा धार्मिक कार्य : अशोक प्रधान

    स्याना : निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 761 रोगियों का निशुल्क परीक्षण कर उपचार किया गया। कुल 48 रोगियों को निशुल्क सर्जरी हेतु चयनित किया गया। मंगलवार को नगर स्थित ईकरा पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित निशुल्क शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक प्रधान ने किया। उन्होंने कहा कि रोगी की सेवा सबसे बड़ा धार्मिक कार्य है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की तथा ग्रामीण क्षेत्र में गरीब रोगियों की मदद के लिए कार्यक्रम संयोजक जाहिद हसन उर्फ बब्बू चौधरी की सराहना की। शिविर में नोएडा के आई केयर अस्पताल से आए विशेषज्ञ डा. राजकिरन ¨सह, डा. रुचिता, डा. खजान ¨सह, डा. चंद्रशेखर व डा. विकास आदि की टीम ने रोगियों का परीक्षण किया। आयोजक बब्बू चौधरी ने बताया कि भविष्य में भी प्रत्येक माह में दो बार निरंतर शिविर का आयोजन होगा जिसमें रोगियों की चिकित्सा, दवाएं एवं चश्मे आदि भी पूरी तरह निशुल्क होंगे। इससे पूर्व समाजसेवी उमेश गोयल, बब्बू चौधरी, शरद चौधरी, दिव्यांश त्यागी, धीरज त्यागी, विक्रांत त्यागी, सुमित चौधरी आदि ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विकास चौहान, भवतोष गुर्जर, महेश लोधी, सूरज भैया, प्रदीप श्रोत्रिय, सनी शर्मा, केपी त्यागी, शांतनु त्यागी, हिमांशु त्यागी, नरेश लोधी, राजेश वर्मा, हिमाचल सोनी आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें