Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिफाफा नहीं, बेटी के खाते में डालिए शगुन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 08 Dec 2016 10:30 PM (IST)

    खुर्जा (बुलंदशहर) : नोटबंदी के चलते शादी वाले घरों में हो रही पैसे की किल्लत से निजात पाने के लिए शह ...और पढ़ें

    Hero Image

    खुर्जा (बुलंदशहर) : नोटबंदी के चलते शादी वाले घरों में हो रही पैसे की किल्लत से निजात पाने के लिए शहर के एक व्यापारी ने नायाब तरीका अख्तियार किया है। प्रधानमंत्री की कैशलेस मुहिम के चलते हुए व्यापारी ने अपनी बेटी की शादी में शगुन का लिफाफा न लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने कार्ड पर बेटी के बैंक का खाता संख्या छपवाकर शगुन इसमें डालने की अपील की है। इससे इतर शादी संबंधी सभी कामकाज में होने वाले खर्च का चेक से ही भुगतान किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली कालोनी निवासी व्यापारी डीसी गुप्ता की बेटी खुशबू का आगामी 12 दिसबंर को गाजियाबाद के होटल मुकुट रीजेंसी में शादी समारोह है। उन्होंने शादी समारोह में शगुन के रूप में लिफाफों में आने वाली नकद राशि न लेने का निर्णय लिया। उन्होंने शादी के कार्ड पर अपनी बिटिया का खाता नंबर अंकित कराया है। शगुन के रुपये को लिफाफे में न देकर खाते में डलवाने की अपील की गई है। इस अपील के बाद उनकी बेटी के खाते में लोगों ने शगुन जमा कराना भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा उनके द्वारा खरीदारी से लेकर मैरिज होम, बैंडबाजे आदि सभी खर्चे चेक के माध्यम से किए जा रहे हैं।