Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने पकड़ी एक हजार गाय, पांच राजस्थानी दबोचे

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 09:33 PM (IST)

    खुर्जा (बुलंदशहर) : गौ तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार रात को सैकड़ों की संख्या में पुलिस न

    खुर्जा (बुलंदशहर) : गौ तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार रात को सैकड़ों की संख्या में पुलिस ने कटान के लिए जा रहे गौवंशों को मुक्त कराया था। मंगलवार सुबह शिकारपुर मार्ग पर एक हजार गौवंशों को पुलिस ने मुक्त कराया। भारी संख्या में इन गौवंशों को कटान के लिए ले जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दबोचे गए पांच राजस्थानी लोगों के बारे में छानबीन करना शुरू कर दिया है। गौवंशों को गौशाला के हवाले कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुर्जा कोतवाली पुलिस को मंगलवार सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भारी संख्या में शिकारपुर मार्ग पर गौवंशों को कटान के लिए ले जाने की सूचना मिली। इंस्पेक्टर धनंजय मिश्र पुलिस टीम के साथ शिकारपुर मार्ग पर पहुंच गए। उन्होंने गांव बगराई के निकट एक हजार की संख्या में गायों को ले जा रहे पांच राजस्थानी लोगों को रोक लिया। उन्होंने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह गायों को राजस्थान से चराने के लिए यहां लाए हैं। संदेह होने पर पुलिस ने एक हजार गायों को उनसे मुक्त कराकर गोशाला के हवाले कर दिया। मौके से पांच राजस्थानी लोगों को हिरासत में ले लिया। दबोचे गए पांचों लोगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। उनके द्वारा गौवंशों को कटान के लिए ले जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस दबोचे गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। इंस्पेक्टर धनंजय मिश्र ने बताया कि गौवंश ले जाने में उनकी भूमिका संदिग्ध लग रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

    बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल

    शिकारपुर मार्ग पर भारी संख्या में गौवंशों के जाने की सूचना पर बजरंगदल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने पुलिस को मौके पर बुलाने के बाद कई तरह के सवाल उठाये। बजरंगदल के विभाग संयोजक ठाकुर प्रवीण प्रताप भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मिलीभगत के चलते प्रदेश में गौ-तस्करों के हौंसले बुलंद हो रहे है। बजरंगदल किसी भी कीमत पर प्रदेश में गौ-कटान नहीं होने देगा। इस दौरान पप्पन सोलंकी, दीपक, सोनू नागल, सचिन, पुष्पेंद्र, रोहित, अवनीश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।