क्लीन स्कूल, ग्रीन स्कूल से चमकेंगे जीआईसी-जीजीआईसी
बुलंदशहर: क्लीन स्कूल, ग्रीन स्कूल योजना के तहत जनपद के जीआईसी-जीजीआईसी विद्यालय चमकेंगे। शासन के नि ...और पढ़ें

बुलंदशहर: क्लीन स्कूल, ग्रीन स्कूल योजना के तहत जनपद के जीआईसी-जीजीआईसी विद्यालय चमकेंगे। शासन के निर्देश पर जिला स्तरीय तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने डीआईओएस समेत अन्य अफसरों को निर्देशित किया कि योजना के तहत आने वाली पाई-पाई को सही तरह से खर्च किया जाए।
गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम आंजनेय कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उनहोंने कहा कि उप्र के 100 राजकीय इंटर कालेज बालक-बालिका में क्लीन स्कूल-ग्रीन योजना लागू की जा रही है। जिसमें बुलंदशहर जनपद के राजकीय इंटर कालेज बालक-बालिका के तहत क्लीन स्कूल-ग्रीन स्कूल योजना लागू की गई है। प्रत्येक चयनित विद्यालय में 50 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि फर्नीचर में दस लाख रुपये, अनुरक्षण मद में 20 लाख रुपये, अन्य व्यय में 20 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी। योजना का उद्देश्य राजकीय इंटर कालेज बालक-बालिकाओं में बेहतर माहौल तैयार करना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का सु²ढ़ीकरण, उनका रखरखाव, खेल के मैदान का विकास, सोलर पावर सिस्टम, एलईडी बल्ब, आधुनिक पंखों की व्यवस्था करना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण तथा सौंदर्यीकरण के लिए फलदार वृक्ष-छायादार वृक्ष की व्यवस्था करना है। उन्होंने अफसरों को हिदायत दी कि योजना अंतर्गत विद्यालयों में सामग्री की आपूर्ति एवं गुणवत्ता उच्च कोटि की तथा एक सामान होगी। लापरवाही मिलने पर डीआईओएस पर जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कालेज में हो रहे अवैध निर्माण कार्य व कब्जा हटवाने तथा बच्चों के लिए क्रीड़ा स्थल बनाने के निर्देश दिए गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।