सपा के सम्मान समारोह में हंगामा
बुलंदशहर: समाजवादी पार्टी के सम्मान समारोह में नेताओं के बीच गुटबाजी साफ दिखाई दी। युवजन सभा अपना क
बुलंदशहर: समाजवादी पार्टी के सम्मान समारोह में नेताओं के बीच गुटबाजी साफ दिखाई दी। युवजन सभा अपना कार्यक्रम बताकर पूरा श्रेय लूटना चाहती थी तो मुख्य कमेटी के लोगों ने उस पर आपत्ति जाते हुए कहा कि यह कार्यक्रम केवल यूथ कमेटी या युवजन सभा का नहीं है। पूरी पार्टी ने इस कार्यक्रम का आयोजन कराया है। वरिष्ठों को सम्मान न मिलने पर भी उनकी बौखलाहट दिखाई दी। इतना ही नहीं कई तो सम्मान समारोह में ही हंगामा करने की कोशिश, लेकिन उन्हें समझाकर शांत कर दिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में लगातार आपसी गुटबाजी बढ़ती जा रही है। कई कार्यक्रमों साफ देखने को भी मिल रहा है। सोमवार को युवजन सभा ने सुरेन्द्र नागर के राज्यसभा सांसद बनने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया। इसमें युवजन सभा के अलावा यूथ बिग्रेड एवं अनय ¨वग के साथ मैन बाडी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने भी भीड़ जुटाई। कार्यक्रम का सारा श्रेय केवल युवजन सभा ने ले लिया। यह सब कुछ सीनियर नेताओं को नागवार गुजरा और कुछ ने मंच पर ही विरोध शुरू कर दिया। कई सीनियर लोगों ने तो कार्यक्रम में ही हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें समझाकर रोक लिया गया। कुछ सीनियर नेताओं को मंच पर भी सम्मान नहीं दिया गया। सम्मान न मिलने से बौखलाए नेताओं ने कार्यक्रम को बिगाड़ने की पूरी तैयारी कर ली। अंत तक कुछ न कुछ छींटाकशी नेताओं के बीच चलती रही।
यह पहला ऐसा मौका नहीं है, जब सपा की छीछालेदर हो रही हो। इसके लिए जिम्मेदार कोई बाहरी व्यक्ति नहीं रहा है, बल्कि सपा में बैठे कुछ नेता हैं। कलश होटल के सम्मान समारोह का सपा नेताओं के बीच घमासान यहीं नहीं रूका बल्कि अंत तक जारी रहा। राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त डा. राजीव लोधी को मंच पर सही से स्थान नहीं दिया गया, वह पीछे कुर्सी डालकर बैठे रहे। इसके अलावा सुमन राघव, डा. सुजात अली, आबिद अली के अलावा अन्य नेताओं ने भी नाराजगी जाहिर की। आखिरकार में जिलाध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल युवजन सभा का नहीं है बल्कि सभी ने मिलकर कराया है। सांसद सुरेन्द्र नागर सभी के नेता हैं। जबकि युवजन सभा के जिलाध्यक्ष बादल यादव यह कहते रहे है कि यह युवजन सभा ने कार्यक्रम आयोजित कराया है। इसके बाद ठाकुर सुनील ¨सह के आवास पर प्रेस वार्ता हुई तो वहां पार्टी के जिलाध्यक्ष और महासचिव नदारद रहे।
इन्होंने कहा....
मैंने कार्यक्रम कराया था। मैं ही सांसद का प्रोग्राम लेकर आया था। यह युवजन सभा कार्यक्रम था और लोग इसका श्रेय लेना चाहते थे जो मैंने नहीं लेने दिया। इसका लोगों में विरोध था। जो कार्यक्रम करा रहा है, उसे श्रेय मिलना चाहिए।
बादल यादव, जिलाध्यक्ष युवजन सभा
सांसद सुरेन्द्र नागर सभी के नेता हैं। सभी ने इस कार्यक्रम को आयोजित कराया। विधानसभा एवं नगर कमेटी के अध्यक्ष अपने साथ भीड़ लेकर आए। युवजन सभा से ज्यादा सीनियर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी थे। जिन्हें सम्मान नहीं मिला, उन्हें रोका गया। इसके अलावा प्रेसवार्ता की न तो मुझे जानकारी थी और न ही मेरे महासचिव को। बिना बुलाए कहीं जाना उचित नहीं है।
दिनेश गुर्जर, जिलाध्यक्ष सपा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।