कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा का आरोप
खुर्जा, (बुलंदशहर) : क्षेत्र के गांव बलराऊ में पिछले काफी दिनों से कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की भूमि
खुर्जा, (बुलंदशहर) : क्षेत्र के गांव बलराऊ में पिछले काफी दिनों से कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर रखा है। इससे परेशान ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से करके कार्रवाई की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के गांव बलराऊ में कुछ लोग कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों का आरोप है कि उक्त लोगों से कई बार शिकायत करने के बाद भी वह मान नहीं रहे हैं। इससे परेशान ग्रामीण लामबंद होकर गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम इंदुप्रकाश सिंह से मामले की शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने मामले की जांच के लिए लेखपाल से रिपोर्ट मांगी है। शिकायत करने वालों में शमसेर, अमजद खां, शरीफ खां, समसाद, याकूब, जीशान आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।