एसटी प्रमाण पत्र के लिए मीणा जाति ने लगाई गुहार
बुलंदशहर : मीणा जाति के लोगों को शासन के आदेश के बाद भी अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। कई बार वे तहसीलों के चक्कर काट चुके हैं। अब एक बार फिर उन्होंने एडीएम से मिलकर गुहार लगाई है।
जनपद की डिबाई, अनूपशहर, खुर्जा, शिकारपुर, बुलंदशहर, स्याना आदि तहसीलों में मीणा जाति के लोग रहते हैं। ये लोग राजस्थान आदि दूसरे राज्यों से प्रवासित हैं, जहां इन्हें अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला है। इस आधार पर तत्कालीन विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन राघवेंद्र विक्रम सिंह ने गत वर्ष सितंबर में बदायूं, बरेली, मुरादाबाद, भीमनगर, अलीगढ़, मेरठ, मथुरा, गौतमबुद्धनगर सहित बुलंदशहर के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने संबंधी प्रक्रिया सुनिश्चित कराने के आदेश दिए थे।
बुधवार को राष्ट्रीय मीणा महासभा के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह मीणा के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे मीणा समाज के लोगों ने एडीएम प्रशासन अच्छे लाल सिंह यादव से मुलाकात की। मीणा जाति के लोगों का कहना था कि सभी अर्हताओं को पूरा करने के बाद भी तहसील प्रशासन प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है। इस बाबत वे कई तहसील दिवसों और जिलाधिकारी के समक्ष मामला रख चुके हैं। कई ज्ञापन दे चुके हैं। उन्होंने संबंधित तहसीलों को निर्देशित करने की मांग की, ताकि उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार मीणा व अन्य लोग मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।