Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शॉर्ट सर्किट से टेंट की दुकान में आग

    By Edited By:
    Updated: Fri, 22 Feb 2013 10:09 PM (IST)

    खुर्जा, (बुलंदशहर) : टेंट की दुकान में शुक्रवार तड़के अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग बुझाई। आग से करीब दो लाख का सामान जलने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना अरनियां क्षेत्र के गांव बलराऊ निवासी शफीक टेंट का व्यवसाय करता है। उसकी दुकान जीटी रोड पर नई अनाज मंडी के निकट है। शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक दुकान में आग लग गई। जानकारी होते ही दर्जनों लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी। दमकल गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस बीच आग से कुर्सी मेज के अलावा कारपेट, वरमाला आदि समेत करीब दो लाख से अधिक की कीमत का सामान जलकर राख हो गया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner