शॉर्ट सर्किट से टेंट की दुकान में आग
खुर्जा, (बुलंदशहर) : टेंट की दुकान में शुक्रवार तड़के अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग बुझाई। आग से करीब दो लाख का सामान जलने का अनुमान है।
थाना अरनियां क्षेत्र के गांव बलराऊ निवासी शफीक टेंट का व्यवसाय करता है। उसकी दुकान जीटी रोड पर नई अनाज मंडी के निकट है। शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक दुकान में आग लग गई। जानकारी होते ही दर्जनों लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी। दमकल गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस बीच आग से कुर्सी मेज के अलावा कारपेट, वरमाला आदि समेत करीब दो लाख से अधिक की कीमत का सामान जलकर राख हो गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।