Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेपर खराब होने पर छात्रा ने आग लगाकर दी जान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 21 Feb 2018 09:48 PM (IST)

    ऊंचागांव (बुलंदशहर) : परीक्षा का दबाव जानलेवा हो रहा है। कक्षा दस की छात्रा ने पेपर खराब होने ...और पढ़ें

    Hero Image
    पेपर खराब होने पर छात्रा ने आग लगाकर दी जान

    ऊंचागांव (बुलंदशहर) : परीक्षा का दबाव जानलेवा हो रहा है। कक्षा दस की छात्रा ने पेपर खराब होने से क्षुब्ध होकर आग लगाकर मौत को गले लगा लिया।

    गांव मोहम्मद पुर बरवाला निवासी राजेश ¨सह सीमा सुरक्षा बल में तैनात हैं। गांव में उनकी पत्नी एक पुत्र और तीन पुत्रियों के साथ रहती हैं। उनकी मंझली बेटी अनु (16) नरसेना के गणेश स्मारक इंटर कालेज में हाईस्कूल में पढ़ रही थी। मंगलवार को अनु का विज्ञान का पेपर था। ग्रामीणों के अनुसार पेपर खराब होने के कारण अनु उदास थी और उसने खाना पीना भी बंद कर दिया था। फेल होने की आशंका को लेकर वो बहुत ¨चतित थी। बुधवार सुबह उसकी मां अपनी बड़ी बेटी और बेटे के साथ घेर पर पशुओं की देखभाल करने गई थी। घर पर अकेली अनु रह गई थी। तभी अनु ने घर के एक कमरे का दरवाजा बंद कर मिट्टी का तेल अपने ऊपर डाल कर खुद को आग के हवाले कर कर दिया। धुआं उठता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कमरे का दरवाजा तोड़ा गया,लेकिन तब तक अनु की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। ग्राम प्रधान श्यामलाल ¨सह ने छात्रा के तनावग्रस्त होने के कारण मौत को गले लगाने की पुष्टि की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता ने किया था स्कूटी दिलाने का वादा

    बेटी की मौत की खबर सुनकर छात्रा के पिता राजेश ¨सह गांव पहुंचे। उस समय अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि राजेश ¨सह अपनी बेटियों से खूब स्नेह करते थे। उन्हें प्रोत्साहित भी करते थे। अच्छे अंक लाने को लेकर परिवार की ओर से कोई दबाव भी नहीं था। उन्होने अपनी बड़ी बेटी को स्कूटी खरीद कर दी थी और अनु के पास होने पर उसे भी नई स्कूटी खरीद कर देने का वादा किया था।