Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr News: प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का एक आरोपित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Thu, 29 Aug 2024 02:37 PM (IST)

    Bulandshahr News सीकंदराबाद में हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह बदमाश एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में वांछित था। पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी गई थी।

    Hero Image
    पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया बदमाश।

    संवाद सहयोगी, जागरण सिकंदराबाद/बुलंदशहर। पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद नगर के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में वांछित चल रहे आरोपित शूटर बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया है। मौके से पुलिस ने तमंचा व वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के हाइवे-34 स्थित गुलावठी अंडरपास के निकट पुलिस वांछितों की गिरफ्तारी के लिए गश्त पर थी।

    सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि इस दौरान बाइक पर प्रॉपटी डीलर यामीन हत्या में प्रयुक्त बाइक पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति जाता दिखाई दिया। जिसे रुकने का इशारा किया गया तो आरोपित बाइक को तेजी से भगाने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो नार्मल स्कूल के पांस कांवरा रोड पर बदमाश को घेर लिया गया। अपने को घिरता देख आरोपित ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।

    पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल

    सीओ ने बताया, कि पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की पहचान शाकिर पुत्र अब्दुल शकूर निवासी मोहल्ला कम्बूवान कस्बा व थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके से पुलिस को तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस के साथ वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक को बरामद किया गया है। आरोपित पर चार मुकदमें भी दर्ज हैं।

    टहलने के दौरान मारी थी प्रॉपर्टी डीलर काे गोली

    गौरतलब है कि रविवार को नगर निवासी प्रापर्टी डीलर यामीन को बाइक सवार बदमाशों ने उस समय गाेलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था। जब वह साइकिल से हर रोज की तरह घर से टहलने निकले थे।

    दो लाख में दी सुपारी

    कोतवाली निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया कि नामजद मुख्य आरोपित सलीम समेत अन्य आरोपित अभी वांछित चल रहे हैं। गिरफ्तार आरोपित शाकिर ने पूछताछ में बताया कि आरोपित सलीम ने ही प्रापर्टी डीलर की हत्या की एवज में दो लाख की सुपारी दी थी। शाकिर रिश्ते में सलीम का चाचा लगता है। आरोपित सलीम ने ही प्रापर्टी डीलर की हत्या का ताना बाना बुना था।

    कोर्ट में नहीं सुलझा था विवाद

    सलीम अपनी पुत्री के ससुरालीजन से चल रहे विवाद में मृतक यामीन को जिम्मेदार मानता था। जिसे लेकर मृतक और आरोपित सलीम के बीच कोर्ट में मामला भी चला था। लेकिन कोर्ट द्वारा मृतक यामीन को बरी कर दिया गया था। कोर्ट में विवाद का हल होते न देख आरोपित सलीम को अपनी विवाहित पुत्री को घर में देख उसका आक्रोश बढ़ता गया। जिसके बाद यामीन की हत्या का षड्यंत्र रचा गया। वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लगातार दबिश दी जा रही है।