Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिजनौर जुबैदा हत्याकांड का पर्दाफाश: प्रॉपर्टी के लिए सौतेले बेटे ने की हत्या, बर्तन धाेते समय ईंट से किए थे कई वार

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 12:49 PM (IST)

    Bijnor News जुबैदा हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ। सौतेले बेटे आसिफ ने जुबैदा की हत्या की क्योंकि पिता ने जायदाद जुबैदा और उसके बेटे के नाम कर दी थी। पहली पत्नी के बेटों को कुछ नहीं मिला था जिससे आसिफ नाराज था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल ईंट बरामद कर ली है। जुबैदा के पति ने पड़ोसियों पर झूठा आरोप लगाया था।

    Hero Image
    Bijnor News: जुबैदा की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिसटीम।

    जारगण संवाददाता, बिजनौर। जुबैदा हत्याकांड का सनसनीखेज का राजफाश हुआ है। हत्या महिला के सौतेले बेटे ने थी। पिता ने अपने मकान की वसीयत जुबैदा और उसके बेटे के नाम कर दी थी, जबकि पहली पत्नी के बेटों को कुछ नहीं मिला था। इस बात को लेकर सौतेले बेटा नाराज था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानेदही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद कर ली है। जांच में नामजदगी झूठी पाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर कोतवाली के गांव काजीवाला निवासी 45 वर्षीय जुबैदा पत्नी तबक्कल शुक्रवार सुबह घर में घुसकर राड और ईंट मारकर हत्या कर दी थी।

    पड़ोसी पर लगाए थे हत्या के आरोप

    मृतका के पति ने पड़ोसी कलाम, उसकी मां हाजरा, बेटा अमन, समीर और चचेरा भूरा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पति का आरोप था कि उसकी पत्नी घर के सामने बाइक खड़ी करने और पशुओं को नहलाने को लेकर पुलिस से शिकायत की थी। इस बात से आरोपित पक्ष खफा था। उसने एक दिन पहले हत्या की धमकी दी थी। जांच के बाद हत्याकांड में नया मोड़ आया है। पुलिस ने महिला के सौतेले बेटे आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है।

    जुबैदा से की थी दूसरी शादी

    शहर कोतवाल ने बताया कि तबक्कल की पहली पत्नी की 17 साल पहले मौत हो गई थी। पहली पत्नी के मौत के दो साल बाद ही तबक्कल ने बिहार के जिला सिवान निवासी जुुबैदा से दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी के आठ बच्चे हुए। सबसे छोटा बेटा आसिफ है। जुबैदा के एक बेटी सबा और एक बेटा तौहीद हुआ। इस समय तबक्कल, अपनी पत्नी जुुबैदा, बेटी सबा, बेटे तौहीद और पहली पत्नी के बेटे आसिफ के साथ रह रहा था। कुछ समय पहले तबक्कल ने अपने घर और घेर की जमीन की वसीयत पत्नी जुुुबैदा और बेटे तौहीद के नाम कर दी थी।

    आसिफ अभी अविवाहित था। उसे लगा कि उसे पिता के हिस्से में कुुछ नहीं मिला। शुक्रवार सुबह जुबैदा नल पर बर्तन धो रही थी। इस दौरान उसने ईंट उठाकर कई वार उसके सिर में किए और उसे मौके पर ही मार डाला। हत्या के बाद वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के निशानदेही पर ईंट बरामद कर ली है।