Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विधायक शीशराम सिंह का निधन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 29 Dec 2019 10:30 PM (IST)

    पूर्व विधायक शीशराम सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की उम्मीदों पर खरा उतरे थे। विधानसभा चुनाव जीतकर 2007 में वे क्षेत्र के विधायक बने थे। ----------

    पूर्व विधायक शीशराम सिंह का निधन

    जागरण न्यूज नेटवर्क, बिजनौर। काफी समय से अस्वस्थ चल रहे पूर्व विधायक शीशराम सिंह का शनिवार देर रात निधन हो गया। पूर्व विधायक के निधन से क्षेत्र में शोक छा गया। पूर्व सांसद समेत विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने पूर्व विधायक के आवास पर पहुंचकर दिवंगत के शोक संतृप्त परिजनों से शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के मोहल्ला जाब्तागंज स्थित आवास से रविवार सुबह स्वर्गीय शीशराम सिंह की शव यात्रा बैंड-बाजे के साथ निकाली गई। शव यात्रा में शामिल हर किसी की पलकें भीगी हुईं थीं। जहां बहुजन समाज पार्टी ने एक कर्मठ सिपाही खो दिया था, वहीं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले शीशराम सिंह के निधन की खबर हर किसी को झकझोर रही थी। घर से नेशनल हाईवे तक शवयात्रा को पैदल लाया गया। यहां से अंतिम संस्कार के लिए शव को हरिद्वार ले जाया गया। शव यात्रा में विधायक हाजी तसलीम अहमद, चेयरमैन सबिया निशात, पूर्व चेयरमैन मौअज्जम खां, पूर्व सांसद बिजनौर कुंवर भारतेंद्र सिंह, इंजी. मुअज्जम खां, नंदराम प्रजापति, इंजी. मनोहर लाल, खुर्शीद आलम, रफीक अंसारी, सुबोध पराशर, राजीव अग्रवाल, संजय एडवोकेट, भूपेंद्र रवि, नरेंद्र आदि के अलावा विभिन्न राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के लोग आदि शामिल रहे। गौरतलब है कि शीशराम सिंह बहुजन समाज पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे। पार्टी के प्रति आस्था, जनता में उनकी छवि और पकड़ को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उन्हें विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का लगातार दूसरा मौका दिया था। शीशराम सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की उम्मीदों पर खरा उतरे थे। विधानसभा चुनाव जीतकर 2007 में वे क्षेत्र के विधायक बने थे।