Updated: Sat, 12 Apr 2025 08:57 PM (IST)
नहटौर में दावत में न बुलाने पर पड़ोसी भड़क गए और टेंट में आग लगा दी साथ ही मारपीट भी की। अजमत हुसैन के घर पर कार्यक्रम था जिसमें रिश्तेदारों को बुलाया गया था। पड़ोसियों ने विरोध करते हुए गाली-गलौज और मारपीट की फिर टेंट में आग लगा दी जिससे अफरातफरी मच गई। टेंट और कुछ कुर्सियां जल गईं। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
संवाद सूत्र, नहटौर (बिजनौर)। दावत में आमंत्रित न करने से भड़के पड़ोसियों ने टेंट में आग लगा दी और मारपीट भी की। आग से टेंट के साथ कुछ कुर्सियां भी जल गई। मारपीट और आग लगाए जाने से दावत में आए मेहमानों में भी अफरातफरी मच गई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नहटौर के मुहल्ला सराय रजब अली निवासी अजमत हुसैन घर पर शनिवार को कार्यक्रम था। अजमत ने अपने सगे-संबंधियों को दावत में आमंत्रित किया था। घर के पास ही टेंट लगाकर दावत का इंतजाम किया गया था। अचानक से पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग टेंट में घुस आए और दावत में आमंत्रित न करने पर विरोध जताया।
इस पर अजमत ने छोटा कार्यक्रम होने की बात कहकर मामला शांत करने का प्रयास किया। इस पर पड़ोसियों ने अपना अपमान बताया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों ने टेंट में आग लगा दी। इससे अफरातफरी मच गई ओर अजमत के रिश्तेदार बाहर की तरफ भागे।
कुर्सियां भी जल गई
आग में टेंट के साथ कुछ कुर्सियां भी जल गई। रिश्तेदारों और पीड़ित के स्वजन ने किसी प्रकार आग बुझाई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उधर, आरोपित पक्ष के लोग भी थाने पहुंचे और अजमत पक्ष पर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। कोतवाल धीरज सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।