वाटर कनेक्शन व हाउस टैक्स को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
जेएनएन बिजनौर। देखा जाता रहा है कि वाटर कनेक्शन के लिए अभी भी पालिका क्षेत्र में लोगों को ...और पढ़ें

जेएनएन, बिजनौर। देखा जाता रहा है कि वाटर कनेक्शन के लिए अभी भी पालिका क्षेत्र में लोगों को भटकना पड़ता है। कई बार दफ्तरों के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब घर बैठे ही उपभोक्ता कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए पालिका की ओर से वेबसाइट जारी की गई है। वहीं, हाउस टैक्स के लिए आनलाइन प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। इससे जहां लोगों को सहूलियत मिलेगी, वहीं पालिका का राजस्व भी बढ़ेगा।
इंटरनेट युग में सब कुछ आनलाइन हो चुका है। लेकिन, पालिका में अभी भी कुछ कार्य आफलाइन ही चल रहे हैं। जिसमें वाटर कनेक्शन के आवेदन से लेकर अन्य टैक्स जमा करने के लिए लोगों को पालिका दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं। लेकिन हाल ही में नगर विकास मंत्रालय की ओर से वाटर कनेक्शन समेत अन्य प्रक्रिया आनलाइन की जा रही है। प्रदेश की सभी पालिकाओं के लिए शासनादेश भी जारी हो चुका है। जिसमें पालिका को स्वयं की वेबसाइट बनाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करना होगा। अब पालिका क्षेत्र के लोग आनलाइन आवेदन कर ही वाटर कनेक्शन लेंगे। ईओ अनुज कौशिक ने बताया कि चांदपुर नगर पालिका की ओर से वेबसाइट द्ग-ठ्ठड्डद्दड्डह्मह्यद्ग2ड्डह्वश्च.द्दश्र1.द्बठ्ठ जारी की गई है। जिसमें उपभोक्ता घर बैठे ही उक्त आईडी से आवेदन कर सकता है। उसे नाम, पता भरने के साथ अपना मोबाइल नंबर अवश्य अपलोड करना होगा। कहा जाए तो अब पालिका की ओर से आफलाइन आवेदन की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है। वहीं, हाउस समेत अन्य टैक्स के लिए भी इसी वेबसाइट पर आवेदन किया जाएगा। फिलहाल टैक्स से संबंधित आनलाइन प्रक्रिया में कार्य चल रहा है। संभावना है कि इसके लिए भी जल्द ही आनलाइन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे लोगों को घर बैठे ही कनेक्शन लेने और टैक्स जमा करने की सहूलियत मिलेगी। वहीं, पालिका का राजस्व भी बढ़ सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।