ग्रामीणों ने चोरों की कार तोड़ी, कार लेकर भाग निकले शातिर
जेएनएन बिजनौर। थाने के पास मार्केट से चोर कई दुकानों के सामने लगे बल्ब व ई-रिक्शा चुराकर

जेएनएन, बिजनौर। थाने के पास मार्केट से चोर कई दुकानों के सामने लगे बल्ब व ई-रिक्शा चुराकर ले गए, वहीं गांव श्यालूनंगला से कार सवार चोरों ने सौर ऊर्जा लाइट और ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने चोरों के घेरकर गाड़ी तोड़ दी। चोर कार लेकर फरार हो गए।
कस्बा कोतवाली देहात क्षेत्र में नहटौर मार्ग पर थाने के पास स्थित सात दुकानों से शुक्रवार सुबह चोर दुकानों के सामने लगे बल्ब चुराकर ले गया। एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोर दिखाई दिया। उधर, चोर ने कस्बे के मोहल्ला रहमुल्ला कालोनी निवासी यामीन पुत्र वसीर के घर के सामने खड़ी ई-रिक्शा भी चुरा ली। उधर, गांव श्यालूनंगला में स्विफ्ट डिजायर में सवार पांच चोरों ने गांव में लगी सौर ऊर्जा लाइट की बैटरी व ई-रिक्शा की बैटरी चुराने का प्रयास किया। घर के बाहर हो रही खटपट की आवाज सुनकर एक व्यक्ति की आंख खुल गई। उसके शोर मचाने पर गांव के अन्य व्यक्ति मौके पर पहुंचे और चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। चोरों ने अपनी गाड़ी में बैठकर भागने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी पर लाठी-डंडों से प्रहार कर तोड़फोड़ कर दी। चोर क्षतिग्रस्त गाड़ी लेकर फरार हो गए।
किरतपुर में शुरू हुआ टीकाकरण
जेएनएन, बिजनौर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. वतन सिंह और डा. ईश्वरानंद को कोरोना संक्रमण से बचाव की वैक्सीन का टीका लगाकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर एसीएमओ डा. बीएस रावत ने कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।
शुक्रवार सुबह 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले डा. वतन सिंह को तथा दूसरा टीका प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. ईश्वरानंद को लगाया गया। टीकाकरण के समय स्वास्थ्य केंद्र पर काफी पुलिस बल तैनात रहा। जिस कमरे में टीकाकरण किया जा रहा था, वहां पर किसी अन्य कर्मचारी को नहीं जाने दिया गया। डा. ईश्वरानंद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 200 कर्मचारियों को टीका लगाने का लक्ष्य है। कोरोना वैक्सीन का टीका लगने के बाद एक लैब टेक्नीशियन और एक आशा को हल्के चक्कर आए, लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों सामान्य हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।